logo

IRCTC : आम लोगों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने इतने रुपए सस्ता किया किराया

भारत में सबसे ज्यादा लोग रेलवे में ही सफर करते हैं होली के मौके पर रेलवे ने एक शानदार उपहार दिया है दरअसल रेलवे ने अपने किराए में कटौती की है अब आपको पहले के मुकाबले सिर्फ आधा किराया ही देना होगा
 
IRCTC : आम लोगों के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने इतने रुपए सस्ता किया किराया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अब अपने घर को लौटने वाले Travelers के लिए होली से पहले Govt ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। Railway ने कुछ Travelers को बड़ा Gift दे दिया है. Railway ने Train Ticket  की कीमतों में 50 % की कटौती करने का फैसला लिया है, लेकिन ट्रेन के सस्ते Ticket का फायदा कुछ ही लोगों को होगा. दरअसल उत्तर Railway ने बुधवार को Second Class में सफर कर रहे लोगों के लिए Train Ticket  में 50 % तक राहत देने का फैसला लिया है. 


इस पूरी घाटी में लागू होगी Ticket में राहत

बता दें कि पहले सदुरा स्टेशन से श्रीनगर तक का किराया 35 रुपये था, लेकिन अब इस राहत के बाद में यह 15 रुपये हो जाएगा. उत्तर Railway के अधिकारियों ने कहा है कि यह राहत कश्मीर की पूरी घाटी में लागू होगी. इससे सफर करने वाले Travelers को बड़ी राहत मिल जाएगी. कोविड-19 के बाद ट्रेनों के किराए में इजाफा किया गया था. Railway फिलहाल पूरे देश में कोविड पूर्व नियमों को मंजूरी दे दी है. इससे आम आदमी को राहत मिलेगी. 

अब से पहले Travelers को पैसेंजर ट्रेन यात्रा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ता था, लेकिन अब इंडियन Railway ने पैसेंजर ट्रेनों पर सेकेंड क्लास के साधारण किराए को बहाल कर दिया है. अब से एक्सप्रेस ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल या मेमू एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में जाना जाता है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे सभी ट्रेनों में 50 % तक सस्ता Ticket मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटों में ट्रेन का किराया कम करने का फैसला लिया गया है. 

जानिए कैसे सस्ता हो गया ट्रेन का टिकट?

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर Railway के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि घाटी में पैसेंजर ट्रेनों में सेकेंड क्लास कोच में साधारण किराया बहाल करने का फैसला लिया गया है. सेकेंड क्लास कोच में सफर करने वाले Travelers के लिए साधारण किराया बहाल करने से Ticket की कीमत में 40 से 50 % तक की कमी आ गई है.