logo

IRCTC : अब ट्रेन से जा सकेंगे विदेश, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

रेलवे ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है विदेश जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है उसके बाद वीजा लगवाते हैं उसके बाद फ्लाइट पड़कर जहाज से विदेश जाना पड़ता है लेकिन अब आप रेल से विदेश जा सकेंगे जानिए कैसे
 
IRCTC : अब ट्रेन से जा सकेंगे विदेश, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अब आपको इस देश में जाने के लिए किसी भी तरह के Passport की या Visa की जरूरत नहीं पड़ेगी।  अब आप इस देश में Train के ज़रिये भी जा सकेंगे।  अब वह दिन दूर नहीं जब भारत और भूटान के बीच Train दौड़ेगी. इसके लिए दोनों देशों के बीच अहम समझौता हुआ है. PM Modi ने शुक्रवार को भूटान का दौरा किया था. पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भारत और भूटान के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर इनमें रेल संपर्क संबंधी समझौते को अंतिम रूप दिया गया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष भारत और भूटान के बीच रेल संपर्क को लेकर  सहमति जता चुके हैं और इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. समझौता ज्ञापन में भारत और भूटान के बीच दो रेल मार्गों, कोकराझार-गेलेफू और बनारहाट-समत्से का प्रावधान किया गया है.

कोकराझार-गेलेफू रेल मार्ग के पहले शुरू होने की संभावना है. असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू  के बीच 57.5 किलोमीटर लंबी Railway लाइन बिछाई जाएगी. इस Railway लाइन के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. पिछले साल अगस्‍त में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया था कि भारत और भूटान के बीच Railway लिंक का निर्माण शुरू करने के लिए कोकराझार-गेलूफू रूट पर सर्वेक्षण अप्रैल 2023 में पूरा हो चुका है.

इस साल तक पूरा होगा काम 
भूटान के गेलेफू और भारत के असम के कोकराझार को जोड़ने वाले इस 57 किलोमीटर लंबे Railway लिंक का निर्माण भारत सरकार द्वारा किया जाएगा. इस रूट पर Train का संचालन नार्थ ईस्टर्न फ्रंटियर (एनएफ) Railway द्वारा किया जाएगा. उम्‍मीद की जा रही है कि Railway लाइन का निमार्ण जल्‍द शुरू हो जाएगा और 2026 तक यह बनकर तैयार हो जाएगी.