Inverter AC vs Non-Inverter AC: कौनसा है बेहतर? जानें पूरा अंतर एक मिनट में
भीषण गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग अक्सर अपने घरों में AC को लगवाने का काम करते हैं। हालांकि, इस दौरान एक परेशानी सबके सामने यह भी आती है कि हमें किस तरह के एयर कंडीशनर का चयन करना चाहिए। मतलब हमें Inverter ...

Haryana update, Inverter AC vs Non-Inverter AC : भीषण गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग अक्सर अपने घरों में AC को लगवाने का काम करते हैं। हालांकि, इस दौरान एक परेशानी सबके सामने यह भी आती है कि हमें किस तरह के एयर कंडीशनर का चयन करना चाहिए। मतलब हमें Inverter AC का चयन करना चाहिए या फिर Non Inverter AC का? आइये आज हम आपको से लेख के माध्यम से बताते हैं की आपके लिए कौन सा विकल्प सही रहेगा?
जानें क्या होता है इन्वर्टर एक
इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच का सबसे बड़ा अंतर इनके कंप्रेसर के डिजाइन का होता है। इन्वर्टर एसी में वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है। यह तापमान को कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसर मोटर स्पीड को एडजस्ट करती है, जिससे पावर की कम खपत होती है और लगातार कूलिंग मिलती है।
इन्वर्टर एसी में R32 जैसे कुशल रेफ्रिजरेंट होते हैं, जो बेहतर कूलिंग क्षमता देता है और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है। ये बिजली के इस्तेमाल के मामले में भी ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं और नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में 30 प्रतिशत पावर की खपत कम कर सकते हैं। यह तकनीक होइलेक्ट्रिक वोल्टेज, करंट और फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करता है।
नॉन-इन्वर्टर एसी क्या होता है?
वास्तव में नॉन-इन्वर्टर एसी में तापमान को एडजस्ट करने या फिर कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसर को शुरू या बंद करने की जरूरत पड़ती है, जिससे तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है. इन्वर्टर एसी के मुकाबले नॉन-इन्वर्टर एसी ज्यादा बिजली खाते हैं क्योंकि उन्हें तापमान बनाए रखने के लिए अधिक काम करना पड़ता है।
1. क्षमता
इन्वर्टर तकनीक के साथ आने वाले एयर कंडीशनर पावर की खपत करते हैं और ज्यादा आने वाले बिजली के बिल की बचत करते हैं। हालांकि Fixed Speed AC की तुलना इन्वर्टर एसी ज्यादा मंहगे होते हैं, लेकिन इन्हें चलाना काफी आसान होता है, जिसकी वजह वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है। ये लोड के आधार पर मोटर की स्पीड कंट्रोल करते हैं, जिससे पावर की खपत कम होती है। ये पर्यावरण के भी काफी अनुकूल होते हैं।
Haryana : हरियाणा मे सरचार्ज माफी स्कीम हुई लागू, इन लोगो को मिलेगा इतना लाभ
2. शोर लेवल
इन्वर्टर तकनीक वाले Air Conditioner चलने के दौरान बहुत कम शोर करते हैं, क्योकि ये काफी शांत होते हैं। इसके विपरीत फिक्स स्पीड वाले एयर कंडीशनर के विपरीत एक बार जब वे एक निर्धारित तापमान तक पहुँच जाते हैं, तो उन्हें शुरू या फिर बंद करना पड़ता है। वहीं इन्वर्टर एसी खुद ही तापमान को लगातार एडजस्ट करते हैं, जिसके कारण ये ज्यादा शोर नहीं करते हैं।
3. स्पीड
इन्वर्टर तकनीक एयर कंडीशनर में वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर दिया जाता है, जिससे जरूरत के अनुसार कंप्रेसर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी वजह से एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का तापमान कंट्रोल होता है। वहीं Non Inverter AC में एक रेग्यूलर स्टार्ट या स्टॉप कंप्रेसर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे इच्छित कूलिंग पाने के लिए शुरू या फिर बंद करना पड़ता है।
कह सकते हैं कि यह कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करने में सक्षम नहीं होता है, जिसके कारण ये ज्यादा बिजली की खपत करता है।
4. तापमान कंट्रोल
कमरे को जल्दी से ठंडा रखने के लिए इन्वर्टर एसी बेहतर होते हैं, क्योंकि ये ये कूलिंग को एडजस्ट करके आपकी पसंद के अनुसार स्थिर तापमान बनाए रख सकते हैं। वहीं नॉन-इन्वर्टर एसी कमरे के तापमान की परवाह किए बिना तापमान पर टिके रहते हैं। इससे कमरे के तापमान में अचानक बदलाव हो सकता है।
यानी अगर गर्मी के मौसम में बारिश हो जाती है और मौसम ठंडा हो जाता है, तो भी एसी वहीं कूलिंग देगा, जो तपती गर्मी के दौरान देता था। इसलिए यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता है।
5. उम्र
इन्वर्टर एसी का डिजाइन ऐसा होता है कि ये कुशलतापूर्वक चलते हैं, इसलिए इनकी उम्र ज्यादा होती है। इन्हें बार-बार शुरू और बंद भी नहीं करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर नॉन-इन्वर्टर एसी को बार-बार चलाना या बंद करना पड़ता है, इसलिए ये ज़्यादा लोड से गुजरते हैं, जिसके कारण इनकी जिंदगी कम हो जाती है।
6. दाम
फिक्स स्पीड वाले एसी के मुकाबले Inverter Air Conditioner की कीमत निश्चित ही थोड़ी ज्यादा है, लेकिन कम मेंटनेंस और कम संचालन लागत के कारण इनवर्टर एसी के विकल्प को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। उदाहरण के लिए Amazon पर लॉयड के 0.8 Ton AC की कीमत 26,990 रुपए है, जो टॉप में ब्लूस्टार 2 टन कैसेटे AC के लिए 87,990 रुपए तक जाती है।
वहीं Daikin Fixed AC की कीमत 26,490 रुपए से शुरू है, जो टॉप में ब्लूस्टार 2 टन इन्वर्टर एसी के लिए 53,990 रुपए तक जाता है। इस तरह कहा जा सकता है कि इनवर्टर एसी की कीमत ज्यादा होती है और नॉन इन्वर्टर एसी की कीमत कम होती है।