logo

Indian Army Bharti 2024: इंडियन आर्मी में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Army Bharti 2024: इस भर्ती के तहत आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से कुल 55 एसएससी के पद भरे जाएंगे.
 
्

Haryana Update, New Delhi:  इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सेना में नौकरी पाने का शानदार मौका है. सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर की भर्तियां निकाली हैं. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी को समाप्त होनी थी, लेकिन आर्मी ने इसकी अवधि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 8 मार्च तक पदों के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा.

 इनमें पुरुषों के लिए 50 एवं महिलाओं के लिए 5 पद शामिल हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन करने के पात्र हैं. पूरी योग्यता की शर्त आप नीचे पढ़ें.

योग्यता डिटेल

पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक भी होना चाहिए, साथ ही एनसीसी के सीनियर डिवीजन में 2 या 3 वर्ष की न्यूनतम सेवा होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

भर्ती के तहत चयन एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से होगा. सबसे पहले प्राप्त आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टविल्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें निर्धारित पते पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा.


 

click here to join our whatsapp group