Income Tax Notice : इनकम टैक्स का नोटिस घर आने पर, ऐसे बचें
Haryana Update : पुराना वित्त वर्ष खत्म होने और नया शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचें है। ऐसे में सारे देश में सारे वित्तिय काम जोरो-शोरों से चल रहे है। आम आदमी अपने Budget के लिए प्लान बना रहा है. ऐसे में कई बार लोगों से ये गलती हो जाती है कि वह एक तय लिमिट से अधिक पैसा अपने Saving Account से ट्रांजैक्शन कर देते हैं. इस गलती की वजह से उनके घर IT विभाग का Notice आ जाता है. कई बार तो Bank वाले Account ही ब्लॉक कर देते हैं. अगर आप इस problem से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको Rules के बारे में जान लेना चाहिए.
जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव?
IT विभाग दो तरीके से आपको Notice भेज सकता है. एक तरीका है ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन. एक बार Notice मिलने के बाद आपको किसी सीए या खुद से ही ये वेरीफाई करना होता है कि क्या वह Notice सही है. यदि उसमें कोई ऐसी जानकारी होती है, जिसका प्रुफ ना देने की वजह से आपके ऊपर Penalty लगाई गई है तो आप एक बार फिर से ITR File कर पूरी डिटेल Department को बता सकते हैं. इससे आपके ऊपर लगाई गई Penalty Department वापस ले लेता है.
कब आ सकता है Income Tax का नोटिस?
आप अपने खाते से कितना ट्रांसफर करते है ये बात भी IT विभाग द्वारा देखी जाती है। अगर आप अपने खाते से 10 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं और इसकी जानकारी अपने ITR में Income Tax Department को नहीं देते हैं तो आपके घर विभाग का Notice आ सकता है.
केवल इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड का बिल 1 लाख से अधिक आने पर भी Notice आने की संभावना रहती है. अगर आप उसका Repayment Cash के माध्यम से करते हैं. अगर आप घर खरीदते वक्त 30 लाख से अधिक का अमाउंट कैश में जमा करते हैं तब भी Department आपके पास उस पैसा का सोर्स पूछने के लिए Notice भेज देता है.
ट्रांजैक्शन पर लगाई गई ये लिमिट
आजकल ज्यादातर लोग GooglePay और PhonePe जैसे पेमेंट्स APP का Use ज्यादा कर रहे हैं. इनके लिए भी Limit तय की गई है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक व्यक्ति 24 घंटे में 1 लाख रुपए से अधिक UPI ट्रांसफर नहीं कर सकता है. यदि आप इससे अधिक पैसा अपने Saving Account से ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको अपने Bank के ऐप में मौजूद NEFT, RTGS जैसी सर्विस का इस्तेमाल करना होगा.
बता दें कि Bank इसके लिए अपने हिसाब से चार्ज भी करते हैं. NEFT Service की help से आप 1 रुपए से जितना चाहें पैसा Transfer कर सकते हैं. अधिकतम कोई सीमा नहीं है. इसके लिए Bank 24 घंटे तक का समय लेते हैं. कई बार यह जल्दी भी हो जाता है.
अगर RTGS की बात करें तो आप इस Service के जरिए कम से कम 2 Lakh रुपए और अधिक से अधिक जितना आप चाहें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. यह ट्रांसफर तुरंत होता है.
Saving Account में पैसा रखने की क्या है लमिट
आमतौर पर आप अपने Saving Account में चाहे जितना पैसा जमा कर सकते हैं और चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं. इसमें पैसा जमा करने या निकालने की कोई सीमा नहीं होती है. हालांकि, Bank ब्रांच में जाकर नकद पैसा जमा करने और नकद पैसा निकालने की सीमा निर्धारित होती है, लेकिन चेक के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से आप 1 रुपए से लेकर हजार, लाख, करोड़, अरब या कितने भी रुपए Saving Account में जमा कर सकते हैं और बैलेंस के रूप में बरकरार भी रख सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि Bank कंपनियों को हर साल टैक्स Department को Bank से ग्राहकों द्वारा 10 लाख या उससे अधिक अमाउंट निकालने पर जवाब देना होता है. टैक्स कानून के तहत Bank को करंट फाइनेंशियल ईयर के दौरान उन अकाउंट्स की जानकारी देनी होती है. यह लिमिट टैक्सपेयर्स के एक या एक से अधिक खातों (चालू खातों के अतिरिक्त व टाइम डिपॉजिट) में फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख रुपये या उससे अधिक कैश जमा के लिए समग्र रूप से देखी जाती है.
हालांकि बचत खाते में जमा की कोई तय लिमिट नहीं होती है. कई बार Bank Account के हिसाब से लिमिट कम अधिक कर देते हैं. जब भी आपके बचत खाते में नकद जमा सीमा 50,000 रुपये से अधिक हो तो आपको अपना पैन कार्ड डिटेल Bank को देना होता है. बता दें कि यह नियम आपके बचत खाते से जुड़े शेयरों, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर, एफडी, क्रेडिट कार्ड खर्च, अचल संपत्ति में लेनदेन, विदेशी मुद्रा की खरीद आदि में निवेश के प्रयोजनों के लिए नकद जमा और निकासी से संबंधित लेनदेन पर भी लागू होता है.