logo

Income Tax ना भरने वालों सावधान, जान लें नए नियम

Income Tax : Income Tax ना भरने वालों के लिए जरूरी खबर! सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनके तहत टैक्स न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। अगर आप भी टैक्स देने से बच रहे हैं, तो तुरंत नए नियमों को जान लें, वरना आपको भारी जुर्माना या अन्य कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नीचे जानें पूरी डिटेल।

 
Income Tax ना भरने वालों सावधान, जान लें नए नियम 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अगर आपकी आय भी Tax का भुगतान करने की श्रेणी में आती है तो इस परिस्थिति में आपको ITR को File करना होता है और Tax का भुगतान भी करना होता है। वहीं अगर आप विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का उंल्लंघन करते हैं और Income Tax को नहीं भरते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपको जेल भी हो सकती है। Income Tax Department की ओर से केस भी किया जा सकता है लेकिन केस करने के लिए कुछ नियमों को बनाया गया है।

इन परिस्थिति में भरना होगा जुर्माना-


ITR File करने की Last Office बीतने के बाद इसे जुर्माने के साथ बाद में भी भरा जा सकता है। इस परिस्थिति में आपको 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ता है। 
Income Tax Department की ओर से इस बात को साफ तौर पर बताया जाता है कि Tax भरने की Last Office तक ITR दाखिल कर दें, वरना इसके बाद आपको भारी भरकम फाइन के साथ Tax का भुगतान करना होगा। 

विभाग कर सकता है कानूनी कार्रवाई-

इसके साथ ही Income Tax Department द्वारा कुछ स्थितियों में टैक्सपेयर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। अगर आप फाइलिंग टालते रहते हैं, तो इस परिस्थिति में आपको 10 हजार रुपये तक का भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ सकता है। 


इसके अलावा, अगर आप पर कोई कर बकाया राशि को भी रखते हैं और समय सीमा तक उनका भुगतान नहीं करते हैं, तो भी आपको बकाया राशि पर Byaz  का भुगतान करना पड़ सकता है। Taxable Income न होने पर इसे घटाकर 1,000 करने का तक किया जा सकता है।

Salary Hike : 8वें वेतन आयोग के गठन का रास्ता हुआ क्लियर
Penalty और Byaz का भी है नियम-

अगर आपने गलती से ITR को File नहीं किया है तो ऐसी परिस्थिति में विभाग द्वारा Penalty भी लगाई जा सकती है। इस Penalty की रकम Tax देनदारी की 50 % होगी। अगर आप जानबूझकर ITR को फाइन नहीं करते हैं तो इसे बढ़ाकर 200 प्रतिशत तक भी किया जा सकता है। यह Penalty आपको Tax देनदारी के ऊपर ही देनी होती है। आपको आपकी Tax देनदारी पर 1 % की Rate से Byaz भी देना पड़ सकता है। Byaz Rate आपको उसी दिन से देना होगा, जिस दिन ITR File करने की Last Office हो जाएगी।

इस परिस्थिति में हो सकती है जेल

Tax न File करने की स्थिति तकं आपको जेल भी हो सकती है, लेकिन विभाग की ओर से सजा देने का फैसला बहुत ही एक्स्ट्रीम मामलों में लिया जाता है। ITR File करने के कुछ नियम भी होते हैं तो जिसकी जानकारी आपको होनी काफी ज्यादा जरूरी है। 

ITR File  न करने पर आपको 6 महीने से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है। इसके लिए सरकार द्वारा कुछ शर्तों को भी तश् किया गया है। Income Tax Department सिर्फ ऐसे मामलों में मुकदमा कर सकता है, जब Tax की रकम 10,000 रुपये से अधिक हो।