logo

राजस्थान के मौसम को लेकर IMD ने दी बड़ी अपडेट

राजस्थान में कुछ दिन पहले नया पश्चिम विक्षोब से मौसम परिवर्तन हो गया था इससे कुछ राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलती हुई दिखाई दी कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के मौसम की जानकारी दी है फटाफट जाने
 
राजस्थान के मौसम को लेकर IMD ने दी बड़ी अपडेट 

Haryana Update : गुरुवार 28 मार्च को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बरसात हुई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और कई जिलों में तेज आंधी भी चली। बरसात और अंधड़ की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन पहले जो पारा 42 Degree Celcius पार पहुंच गया था, वह अब गिरकर 40 Degree Celcius से नीचे आ चुका है। शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक Tempreature फलोदी में 39.9 Degree Celcius दर्ज किया गया। उधर कोटा में भी 39.8 Degree Celcius Tempreature रिकॉर्ड किया गया। Mausam विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल Mausam साफ रहेगा। आगामी 5 दिन तक प्रदेश में कोई हीट वेव (झुलसाती हवाएं) चलने की संभावना नहीं है।

5 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

प्रदेश में 5 दिन बाद Mausam फिर बदलेगा। Mausam केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 5 और 6 April की मध्यरात्रि को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। राज्य के कुछ भागों में उसका प्रभाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बरसात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में 5 से 8 April तक Tempreature सामान्य रहने की संभावना है।


पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

फलोदी में 39.9 Degree Celcius
कोटा में 39.8 Degree Celcius
करौली में 38.8 Degree Celcius
धौलपुर में 38.7 Degree Celcius
अंता बारां में 38.6 Degree Celcius
वनस्थली में 38.2 Degree Celcius
डूंगरपुर में 37.9 Degree Celcius
भीलवाड़ा में 37.8 Degree Celcius
चित्तौड़गढ़ में 37.6 Degree Celcius
भरतपुर में 37.5 Degree Celcius
जयपुर में 37.2 Degree Celcius
फतेहपुर में 37.0 Degree Celcius
बाड़मेर में 36.6 Degree Celcius
डबोक में 36.0 Degree Celcius
अलवर में 36.6 Degree Celcius
जालौर में 36.2 Degree Celcius
चूरू में 35.9 Degree Celcius
बीकानेर में 35.9 Degree Celcius
जैसलमेर में 35.7 Degree Celcius
जोधपुर में 35.6 Degree Celcius
सीकर में 35.5 Degree Celcius
अजमेर में 35.3 Degree Celcius
सिरोही में 34.9 Degree Celcius
पिलानी में 34.6 Degree Celcius
गंगानगर में 32.2 Degree Celcius
सवाई माधोपुर में 32.0 Degree Celcius
संगरिया में 30.9 Degree Celcius
माउंट आबू में 27.4 Degree Celcius

click here to join our whatsapp group