IMD Delhi Rainfall: नई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत इन इलाको मे भारी बारिश का Alert, इन जगहों पर बिजली कडक के साथ होगी भारी बारिश...

Haryana Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में हालात बदल सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अब से कुछ देर में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली का आसमान अभी बादलों से घिरा है। मौसम विभाग ने कहा कि नई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी।
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert)
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडका, पश्चिम विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, एनसीआर के बहादुरगढ़, हरियाणा के फरुखनगर, रेवाड़ी के अलग-अलग स्थानों में अब से कुछ देर में या रात के वक्त मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं, दिल्ली के बवाना, अलीपुर, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, द्वारका, पालम, हरियाणा के लोहारू, यूपी के बड़ौत, बागपत और राजस्थान के पिलानी, झुंझुनू में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
Delhi में 8 से 10 September तक कैसा रहेगा मौसम
08. सितंबर की बात करे तो, न्यूनतम 25 से 27 डिग्री और अधिकतम 35 से 37 डिग्री हो सकते हैं। वहीं, न्यूनतम आर्द्रता 50 से 65 प्रतिशत और अधिकतम आर्द्रता 85 से 95 प्रतिशत हो सकती है। बादल वहीं रहेंगे। वहीं, 09 और 10 सितंबर को मौसम विभाग ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है।
tags: delhi, delhi rains, imd weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, imd delhi rain, mausam, mausam ki jankari,IMD Rainfall Alert, Weather Update,आईएमडी रेनफॉल अलर्ट, वेदर अपडेट, दिल्ली वेदर, राजस्थान वेद,मौसम विभाग,महाराष्ट्र बारिश,aaj ka mausan