80 साल पुराने 5वीं कक्षा का प्रश्न पत्र देख IAS के छूटे पसीने! सोशल मिडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर 80 साल पुराना 5वीं क्लास का प्रश्न पत्र शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. दरअसल ये एक कॉमर्स का प्रश्न पत्र था और इसमें 5वीं में पढ़ने वाले बच्चों के हिसाब से काफी कठिन सवाल थे.

Haryana Update: समय के साथ- साथ स्कूल के स्लेबस और पढ़ाई के तरीके भी लगातार बदलते रहते हैं. क्या आपको पता है कि कभी स्कूल में 5वीं क्लास में कॉमर्स पढ़ाई जाती थी? ये अपने आप में हैरान करता है.
लेकिन जब एक शख्स ने 80 साल पुराना 5वीं का कॉमर्स का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों का सिर घूम गया. दरअसल इसमें इतने कठिन सवाल थे कि इनके जवाब के लिए 5वीं के बच्चों से उम्मीद करना भी अजीब लगता है.
गरीब परिवार की बेटियों को सरकार का तौफा, इस योजना के तहत कुछ साल बाद मिलेंगे ढेरो रूपए !
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बद्री लाल स्वर्णकार ने ट्विटर पर इससे जुड़ा पोस्ट साझा किया. पोस्ट में कक्षा 5 के छात्रों के लिए बने 80 साल पुराने प्रश्न पत्र को दिखाया गया है.
यह एक कॉमर्स हाफ ईयरली एग्जाम का पेपर है जिसमें अधिकतम मार्क्स 100 और पासिंग मार्क्स 33 हैं. इस पेपर के लिए ढाई घंटे का समय है और इसमें अकॉउंटेंसी से जुड़े 10 सवाल हैं. इसमें छात्रों को सोने की कीमत कैलकुलेट करना , कागज के भाव और मार्केट रेट के बारे में पूछताछ करने के लिए एक बिजनेस लेटर लिखने.. जैसे सवाल थे.
Look at the standard of #Class_V papers in the half yearly #examination in 1943-44 in #India. The #matric_system has made the system so easy! pic.twitter.com/kMYoP2fgnL
— Badri Lal Swarnkar IAS (Retired) (@BLSwarnkar2) May 2, 2023
इस प्रश्नपत्र में एक सवाल ऐसा भी है कि राम के घर में एक माह में इतना आटा खत्म होता है तो इतने समय में कितना होगा.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "भारत में 1943-44 में क्लास 5 के हाफ ईयरली एग्जाम के प्रश्नपत्र का लेवल देखिए." ये पोस्ट देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सचमुच 80 साल पहले 5वीं के बच्चों की पढ़ाई इतनी कठिन थी. इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने लिखा- हमें तो बस (a+b)^2 आता है. एक ने लिखा इसे हल कर लेने वाला 5वीं का बच्चा कितना अधिक तेज होगा. हालांकि किसी ने लिखा- इसमें डेली लाइफ कैलकुलेशन है और आज के मॉर्डन साइंटिफिक कैलकुलेटर से ये हल करना आसान है.