logo

Hyundai की गाड़ी पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, ना गवाएँ मौका

अगर आप भी गाड़ी लेना चाहते हैं तो यह खबर आपको जरूर जानी चाहिए हुंडई की इस गाड़ी पर आपके पूरे 4 लाख का डिस्काउंट मिलेगा अगर आप भी यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो जानिए पूरी डिटेल

 
Hyundai की गाड़ी पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, ना गवाएँ मौका

Haryana Update : Hyundai ने April 2024 के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले Discount का अनाउंस कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा Discount दे रही है उसमें Electric मॉडल Kona EV सबसे ऊपर है। कंपनी इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपए का कैश Discount ऑफर कर रही है। ये ऑफर 30 अप्रैल, 2023 तक वलिड रहेगा। ये लगातार दूसरा ऐसा Month है जब कंपनी इस Electric SUV पर 4 लाख रुपए का Discount दे रही है। इससे पहले March में भी इस Car पर इतना ही Discount मिल रहा था।

दरअसल, Kona EV की सेल्स पिछले कई महीनों से काफी डाउन है। ग्राहक इससे ज्यादा आयोनिक 5 EV को खरीद रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी इसकी सेल को बढ़ाने और स्टॉक को खत्म करने के लिए ये Discount ऑफर कर रही है। अभी Electric व्हीकल पर सब्सिडी मिल रही है ऐसे में इस Car को खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए।

Hyundai Kona EV के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
Kona Electric Car को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh Option के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि Car को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 KM की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज Model में पेश किया जाएगा। Car में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक Electronic गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। Kona EV में Hyundai आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। Car की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी Kona से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है। डेशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर Display मिलता है।

Kona EV के Safty फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड Car टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं।

click here to join our whatsapp group