logo

HSSC Result 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C का रिजल्ट किया जारी, फटाफट करें चेक

इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे इस लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
्

Haryana Update, New Delhi: HSSC Group C CET Result 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी भर्ती के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HSSC Group C CET Result 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की गई थी.

 एचएसएससी के इस भर्ती के तहत हरियाणा सरकार के 59 विभिन्न कैटेगरियों के पदों के लिए परीक्षा 5, 6 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. इसके बाद 30, 31 दिसंबर, 2023 और 6, 7, 14 जनवरी, 2024 को स्किल टेस्ट का आयोजन किया गया था. रिजल्ट डॉक्यूमेंट्स में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और कैटेगरी वाइज मार्क्स दिया गया है.

नोटिस में लिखा है, ‘रिजल्ट रोल नंबर आरोही क्रम में है. उम्मीदवारों की संख्या और योग्यता के क्रम में नहीं है…श्रेणी संख्या 243, 244 और 245 में चयनित उम्मीदवारों की अनुशंसा इंडेंटिंग विभाग को तभी भेजी जाएगी जब उनके भारी मोटर वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स और फिजिकल मेजरमेंट्स टेस्ट की स्थिति सही हो. सत्यापित…विज्ञापन के तहत ग्रुप सी पदों के लिए प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के अंक घोषित किए जाएंगे.’

पंजीकरण संख्या 145982, 311912, 245264, 96988, 675215, 244846, 1019452, 69479, 470022, 1558755, 1419038, 735534, 259242, 186371, 306742, 809073, 417849, 410987 एवं 315016 वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट को सीलबंद लिफाफे में रखा गया है. आयोग ने इस बारे में बताया गया है कि हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप इन पदों को खाली रखा गया है.
HSSC Group C CET Result 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक

HSSC Group C CET Result 2023 ऐसे करें आवेदन

HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां HSSC Group C CET Result 2023 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
एक PDF फाइल खुलेगी.
अपना रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

 

click here to join our whatsapp group