logo

Holi 2024 : होली के दिन फोन पानी में भीग जाए, तो ऐसे होगा ठीक

होली का त्यौहार नजदीक आ गया है ऐसे में लोग होली खेलते वक्त अपना फोन पानी में भिगो लेते हैं और जिनसे उनका फोन चलना बंद हो जाता है आज किस खबर में हमको बताएंगे कि फोन में यदि पानी चला जाए तो आप किस तरह से उसे घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं
 
Holi 2024 : होली के दिन फोन पानी में भीग जाए, तो ऐसे होगा ठीक

Haryana Update : रंगों के त्योहार Holi के दिन लोग एक दूसरे पर रंग और Water फेंकते हैं. ऐसे में अगर आप Water से Holi खेल रहे हैं तो अपने कुछ सामान का खास ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है. Water से बचाने वाले ज़रूरी और कीमती सामान में से एक आपका Mobile Phone है. तो Holi खेलते समय अगर आपके पास Mobile है, तो उसे कहीं ऐसे जगह रख दें जहां Phone पर Water ना पड़ सके.

लेकिन अगर गलती से आपका Phone Water में भीग गया है तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीकों के बारें में जिससे कि अगर आपका Mobile भीग जाए तो आपको फौरन क्या करना चाहिए...

Phone को हिलाने-डुलाने से बचाएं

Mobile Phone Water में गिर जाए या फिर किसी वजह से भीग जाए तो सबसे पहले उसे किसी सूखी जगह पर रखें. कोशिश करें कि Mobile Phone को ज्यादा हिलाए डुलाएं नहीं और फौरन किसी सूखे कपड़े से पोछें.

Phone का टच या बटन ना छुएं

Water में Phone गिरने के बाद Mobile Phone को चेक करने के लिए कोई भी बटन या फिर टच को दबाने की कोशिश भूलकर भी ना करें, ऐसा करने से Mobile Phone का फंक्शन ऑन हो जाएगा, जिससे डिवाइस बोर्ड क्रैश होने की संभावना होती है.

पंखे की हवा या खुली हवा में रख दें

अपने Phone को किसी सोखने वाले चीज़ पर रखें ताकि Phone की नमी दूर हो जाए. इसके लिए आप अपने Phone को खुली हवा या पंखे की हवा में भी रख सकते हैं.

फौरन Phone की बैटरी निकाल दें

Phone भीगने पर Mobile Phone का कवर और बैटरी को फौरन निकाल दें, क्योंकि Phone के ऑन रहने की हालत में डिवाइस में शॉट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बैटरी को तुरंत निकालें. बैटरी को लिकालने के बाद उसे सॉफ्ट कपड़े या पेपर या तौलिए पर रख दें. बैटरी के साथ ही Mobile Phone से सिम कार्ड और SD कार्ड को बाहर निकालें और उसके ट्रे को बाहर ही रहने दें, याद रखें Phone को ज्यादा हिलने ना दें.

ड्रायर या तौलिए का Use करें

Mobile Phone को तत्काल किसी सूखे कपड़े या तौलिए से पोछें. अगर Phone में Water ज्यादा है तो उसे तुरंत वैक्युम से या फिर ड्रायर से उसे सुखाएं.

Phone भीगने पर चावल आएगा काम

इसके बाद अब आपको अपने Mobile Phone से नमी को दूर करना होगा. इसके लिए आपको किसी चावल के पैकेट या डिब्बे में Phone रखना होगा. बता दें कि चावल में हीग्रोस्कोपिक गुण होता है जो नमी को आसानी से दूर कर देता है. इसके अलावा आप सिलिका पैकेट का भी Use कर सकते हैं.

48-72 घंटे का इंतज़ार करें

जब आपको लगे कि Mobile Phone के अंदर की नमी पूरी तरह सूख चुकी है, तभी Phone को खुद ऑन करें. नहीं तो अगर थोड़ा सा भी शक हो तो Mobile Phone को किसी टेक्निशियन के पास ले जाएं और उसे Mobile को ठीक करने दें. खुद Mobile Phone को स्विच ऑन करने की गलती ना करें.

click here to join our whatsapp group