Hisar News : हिसार में बनेगा एक और नया रेलवे ओवरब्रिज
Haryana Update : Traffic Jaam से Hisar City को निजात दिलाने के लिए निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में City को सुर्य नगर Railway Over Bridge की सौगात मिली है और अब एक और Railway Over Bridge का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि सातरोड के पास साउथ Bypass स्थित Hisar- रेवाड़ी Railway फाटक पर निर्माणाधीन Railway Over Bridge का काम इसी साल अप्रैल महीने में पूरा होने की उम्मीद है.
City से घटेगा Traffic दबाव
इस Railway Over Bridge के निर्माण से City में आने वाले बड़े वाहनों का दबाव दिल्ली Road मार्ग से हट जाएगा. Rajasthan की ओर जाने वाले बड़े Vhicle इस Railway Over Bridge का use करते हुए बाहर से ही सीधे Bypass निकल जाएंगे. वहीं, तोशाम रोड पर जाने वाले भारी Vhicle भी इस Railway Over Bridge की बदौलत साउथ Bypass से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचगे.
Farmers Protest : हरियाणा सरकार और किसानों के बीच हुई 13 मुद्दों पर चर्चा, CM बोले...
इसके शुरू होने से जिंदल पुल पर Traffic दबाव कम होने से जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा. इसके निर्माण से साउथ Bypass से रोजाना आवागमन करने वाले हजारों वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा. बड़ी संख्या वाहन इस Railway Over Bridge का इस्तेमाल करते हुए City की भीड़- भाड़ से दूर अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे. Hisar City को Traffic Jaam से निजात दिलाने की दिशा में यह Railway Over Bridge वरदान साबित होगा.
Dushyant Chautala ने किया था शिलान्यास
पूर्व डिप्टी सीएम Dushyant Chautala ने इस Railway Over Bridge का शिलान्यास किया था. 658 Mtr लंबे इस पुल के निर्माण कार्य पर 31.10 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. Road की चौड़ाई 11 मीटर रहेगी. इसके दोनों तरफ 3- 3 मीटर की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी. इस Railway Over Bridge का निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन फरवरी 2025 रखी गई है. Railway पोर्सन पर गार्डर रखने का काम बाकी है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.