Hisar News : हिसार के बीड़ बबरान धाम में 9 मार्च निकाली जाएगी 351 फुट लंबी निशान यात्रा
Hisar Breaking News : प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में चल रहे 52वें बबरान नरेश प्रकटोत्सव की धूम हर तरफ है। 9 मार्च को हिसार के अग्रसेन भवन से प्रात: 8.15 बजे भव्य निशान यात्रा शुरू की जाएगी। सैकड़ों श्रद्धालु 351 फुट लंबा निशान लेकर बीड़ बबरान धाम तक पैदल यात्रा करेंगे और धाम में पहुंचकर श्याम बाबा के चरणों में निशान को अर्पित करेंगे।

Hisar News, Baba Shyam Mandir Bir : निशान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान श्याम बाबा का दिव्य रथ व भव्य श्रृंगार के दर्शनों का भी अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं ढोल की थाप पर नाचते व झूमते हुए और श्याम बाबा का गुणगान करते हुए श्रद्धालु हिसार के विभिन्न बाजारों से होते हुए बीड़ बबरान धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। निशान यात्रा के दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत व सत्कार किया जाएगा।
बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय 52वें बबरान नरेश प्रकटोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। 9 मार्च को प्रकटोत्सव के अंतिम दिन बीड़ बबरान धाम की अलग ही आभा रहेगी। उन्होंने बताया कि 3 से 6 मार्च तक हर रोज श्री श्याम संकीर्तन के माध्यम से कई प्रसिद्ध गायकों ने भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा से रूबरू करवाया है। उन्होंने बताया कि श्री श्याम संकीर्तन में कन्हैया मित्तल, टीना वर्मा, संजय सोनी व सुनील डाया सहित बहुत से गायकों ने समां बांधकर भक्तों को अभिभूत कर दिया।
इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री श्याम मंगल कवच पाठ का आयोजन किया गया। इस पाठ के माध्यम से जनकल्याण की कामना करते हुए श्याम बाबा की आराधना की गई। 52वें बबरान नरेश प्रकटोत्सव में पधारने वाले श्रद्धालुओं ने हर रोज श्री श्याम प्रभु रथ, भव्य श्रृंगार, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, अखंड जोत, वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।