logo

होली पर घर जाने के लिए ऐसे मिलेगी कंफ्म टिकट, जानिए प्रोसेस

 होली के त्योहार पर रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेंने चलाई गई है. इसी तरह से यात्रियों की सुविधा के लिए आसानी से कफंर्म टिकट ली जा सकती है, तो चलिए जानते हैं विस्तार से...

 
 होली पर घर जाने के लिए ऐसे मिलेगी कंफ्म टिकट, जानिए प्रोसेस

Haryana Update, New Delhi: इस साल की होली के साथ सबसे खास बात यह है कि वह सोमवार को सेलिब्रेट की जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि इस बार 3 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. ऐसे में कई लोग अचानक से बिना प्लान के भी अपने घर चले गए होंगे. अगर आप भी ऐसे लोगों की लिस्ट में आते हैं तो आपको वापस ऑफिस आने के लिए ट्रेन टिकट के बारे में ये खास तरीका जान लेना चाहिए. रेलवे का एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. आइए पूरा प्रोसेस जान लेते हैं.

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

ऐप का नाम Confirmtkt App है, जिसको गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, समेत कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन की जानकारी और ट्रैवल डेट सलेक्ट करना होता है.

सर्च बटन क्लिक करने के बाद होली के बाद उस खास तारीख को उस रूट पर जितनी ट्रेनें चल रही होंगी, उसकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी. आप जिस दिन यात्रा करना चाहते हैं या फिर उस दिन किस ट्रेन में किस क्लास में सीट उपलब्ध है, इसकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी. यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

टिकट बुक करने से पहले करें ये 

होली खत्म होने के बाद जिस दिन आप वापस दिल्ली, मुंबई या जिस शहर में नौकरी करते हैं, वहां लौटना चाहेंगे. पहले आपको यह तय करना होगा कि यात्रा वाले दिन किस ट्रेन में और किस क्लास में सफर करना है, उसके बाद IRCTC यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा. अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं खुला है तो यहां से भी यूजर आईडी बना सकते हैं. लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा. यहां आपको स्टेशन बदलने का विकल्प मिलता है. इसके अलावा पैसेंजर की जानकारी मांगी जाती है. प्रेफरेंस बर्थ की जानकारी मांगी जाती है. तमाम जानकारी भरने के बाद आपका टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगा.

सिर्फ इसी वक्त होगी टिकट बुकिंग

रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है. वहीं, स्लीपर यानी नॉन AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. तत्काल टिकट सर्विस यात्रा से एक दिन पहले शुरू होती है. इस पूरे प्रोसेस के दौरान समय बचत करने के लिए यात्रियों की लिस्ट पहले तैयार कर लेनी चाहिए. मास्टरलिस्ट की मदद से आप उन सभी यात्रियों की डिटेल पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए टिकट बुकिंग करनी है.

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर यह सुविधा मिलती है. IRCTC अकाउंट के माय प्रोफाइल सेक्शन में यह सुविधा उपलब्ध है. ऐसा करने से टिकट बुकिंग करते समय आपके समय की बचत होगी और महज एक क्लिक में यात्रियों की डिटेल मिल जाएगी.

कितना आएगा एक्स्ट्रा खर्च?

प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का समय वही होता है जो तत्काल का होता है. प्रीमियम तत्काल का काउंटर एसी क्लास के लिए 10 बजे खुलता है और बिना एसी वाले के लिए 11 बजे. इसमें डायनेमिक फेयर उसी टिकट पर लगता है जो कंफर्म होता है. वेटिंग के लिए यह नियम लागू नहीं है. प्रीमियम तत्काल में टिकट का किराया स्टैंडर्ड तत्काल से लगभग दोगुना होता है.

यहां ध्यान रखने वाली बात है कि प्रीमियम तत्काल कोटा हर ट्रेन में नहीं होता. इसलिए जब प्रीमियम तत्काल लेने चलें तो पता कर लें कि उसमें यह व्यवस्था है या नहीं. प्रीमियम तत्काल के तौर पर टिकट के बेस फेयर से अधिकतम 400 रुपये या बेस फेयर का 30 परसेंट तक लिया जा सकता है.

click here to join our whatsapp group