logo

राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने हाल ही में राजस्थान के निलकों को लट दिया है राजस्थान में गर्मी बढ़ने वाली है इन्हीं इलाकों में टेंपरेचर High चला जाएगा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक होगा जानिए पूरी खबर
 
राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान

Weather Alert : Rajasthan के ज्यादातर पश्चिमी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. बाड़मेर के अधिकतम Tempreature की बात करें तो यहां पर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Rajasthan में गर्मी के तीखे तेवर नजर आने शुरू हो गए हैं. पश्चिमी Rajasthan में तो अभी से लोगों को पसीने आ रहे है जानते है डीटेल में 

Rajasthan में Weather आज कल आंखमिचौली खेल रहा है. कहीं अचानक कड़कती धूप है तो कहीं cloud छा जाते हैं. कुछ जगहों पर हल्की ठंड feel की जा रही है तो वहीं कुछ जगहों पर पर करीब 40 डिग्री के पार पहुंचने वाला है. वहीं, Rajasthan के गुलाबी शहर जयपुर में गुरुवार को आसमान में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया. इससे लोगों को तेज धूप से राहत तो मिली ही, साथ ही न्यूनतम Tempreature में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई.

Weather विभाग के मानें तो Rajasthan के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही जून-जुलाई जैसी कड़कती गर्मी का एहसास हो रहा है. अचानक से बढ़ी तेज garmi के चलते लोगों ने अपने सभी ठंड के clothes को box में बंद कर दिया है. मार्केट में भी कोल्ड ड्रिंक की demand बढ़ गई है. कई जिलों का पारा 34 डिग्री के पार जा चुका है.

बता दें कि Rajasthan में दोपहर के समय चिलचिलाती धूप निकल रही है. अभी होली में दो-तीन दिन बाकी है लेकिन इसके बावजूद  Weather मिजाज काफी गर्म महसूस किया जा रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि holi वाले दिन त्योहार पर अधिक गर्मी और धूप की तेज चमक रहेगी. अचानक बढ़ रही तेज गर्मी के चलते राजस्थान में आने वाले सैलानियों की तादाद में भी कमी आना शुरू हो गई है. 

हालांकि Rajasthan के ज्यादातर पश्चिमी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. बाड़मेर के अधिकतम Tempreature की बात करें तो यहां पर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Rajasthan में गर्मी के तीखे तेवर नजर आने शुरू हो गए हैं. पश्चिमी Rajasthan में तो अभी से लोगों को पसीने आना शुरू हो गए. रेगिस्तान जिलों में हर दिन Tempreature में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फलोदी, डूंगरपुर और जालौर का Tempreature भी 36 डिग्री सेल्सियस के बाहर पहुंच चुका है. Weather विभाग की माने तो आने वाले दो-तीन दिनों में Weather शुष्क रहेगा और Tempreature भी और अधिक बढ़ सकता है हालांकि पूर्वी Rajasthan के कुछ जिलों में ठंडी हवाओं की वजह से पर सामान्य है.

मरुधरा के Weather में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश से सर्दी की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है तो वहीं, गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शेखावाटी क्षेत्र में तो Weather की वजह से लोगों को कोई दिक्कतें भी होने लगी हैं. 
 

click here to join our whatsapp group