Hazratganj थानाक्षेत्र वायरल वीडियो के युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hazratganj: यह खबर Hazratganj से सामने आई है। यहां पर कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें थानाक्षेत्र में चलती स्कूटी पर अश्लीलता फैलाने वाले युवक-लड़की का वीडियो सार्वजनिक हुआ था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। लड़की नाबालिग निकली है। लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार (Tuesday) की देरशाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हुआ।
बता दें कि इस वीडियो में हजरतगंज चौराहे (Hazratganj) के पास एक युवक-लड़की स्कूटी पर जा रहे हैं। Viral Video में साफ दिख रहा है कि युवक की गोद में बैठी लड़की अश्लीलता कर रही है।
चलती स्कूटी में बीच सड़क इश्क़ का खुल्लम खु्ल्ला इज़हार।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) January 17, 2023
- वीडियो लखनऊ हज़रतगंज का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/65aLWkMPdd
वीडियो वायरल होने पर यूपी पुलिस (UP Police) के ट्विटर हैंडल से Scooty सवार युवक-लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सार्वजनिक हुए वीडियो, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवक-लड़की को पकड़ लिया गया है। लड़की नाबालिग निकली।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक का नाम चिनहट थाना क्षेत्र में रहने वाला 23 वर्षीय विक्की है। वीडियो के आधार पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।