logo

Haryana News : 2025 में हरियाणा को मिलेगी बड़ी सौगात, यहाँ चलेगी मेट्रो

Haryana News : हरियाणा वालों को 2025 में बड़ी सौगात मिलने वाली है क्योंकि हरियाणा में जल्द ही मेट्रो चलने वाली है और हरियाणा में नए एयरपोर्ट का भी निर्माण हो रहा है जिससे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा फटाफट जानिए पूरी डिटेल विस्तार से
 
Haryana News : 2025 में हरियाणा को मिलेगी बड़ी सौगात, यहाँ चलेगी मेट्रो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा को मिलेगा पहला एयरपोर्ट

हरियाणा के पहले हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन Airport को 7,200 एकड़ जमीन पर तैयार किया जा रहा है. Flight के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड से प्रदेश सरकार का समझौता हो चुका है. पहले चरण में अयोध्या, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू- कश्मीर के लिए हवाई उड़ान शुरू होंगी. इस Airport को शंख के आकार जैसे डिजाइन किया गया है. इस Airport पर तीन हजार एकड़ जमीन पर मैन्युफैक्चरिंग हब भी बनेगा.

कई नए रूटों पर चलेगी मेट्रो

ओल्ड गुरुग्राम सहित सोनीपत के कुंडली और बल्लभगढ़ से पलवल के बीच Metro विस्तार से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा. दिल्ली से करनाल तक Rapid Rail Corridor का निर्माण किया जाएगा. इस Route पर 15 Station बनेंगे और 135 KM की दूरी तय करने में Rapid Metro 45 Minute का समय लेगी.

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे

39 हजार करोड़ से बन रहे इस Expressway से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में सड़क कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा. दिल्ली से 14 घंटे की जगह 6 घंटे में कटरा पहुंचेंगे. अमृतसर से 4 घंटे में लोग कटरा पहुंच सकेंगे. हरियाणा में Expressway का 150 KM हिस्सा ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया गया है. पंजाब में Expressway का 635 KM हिस्सा, 273 किमी बन चुका है और 362 KM का काम बाकी है. इस Expressway को पूरी तरह कंप्लीट कर चालू करने की डेडलाइन सितंबर, 2025 रखी गई है.

Haryana Weather : हरियाणा में कल ऐसा रहेगा मौसम, जानिए पूरी रिपोर्ट

Punjab-हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

Punjab के 500 से ज्यादा सेवा केंद्रों पर चैटबॉट Facility शुरू होगी.
लोग WhatsApp से चैटबॉट पर जानकारी देकर अपॉइंटमेंट Book करा सकेंगे.
Punjab के अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में इलेक्ट्रिक Bus के संचालन की सुविधा मिलेगी.
HP के शिमला में देश का सबसे लंबा 14.69 KM लंबा रोपवे बनेगा.
स्वीटजरलैंड और आस्ट्रिया की तर्ज पर इसे बनाएगे
यह रोपवे तारा देवी, पुराना बस अड्डा, जाखू , छोटा शिमला, संजौली, ढली समेत 15 जगहों को जोड़ेगा.