Haryana News: हरियाणा में जारी हुआ सख्त आदेश, अब इन वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई!

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से सात का समाधान कर दिया गया है तथा 6 मामलों में जांच सहित अन्य निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं कि ओवरलोड वाहनों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा किसी को भी नियमों व कानूनों के विरुद्ध ओवरलोड वाहन चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त मुनीष शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार उन्होंने हाल ही में 6 टीमों का गठन किया है जो विशेष रूप से ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने का काम करेंगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है। प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है।