logo

Haryana News: हरियाणा में जारी हुआ सख्त आदेश, अब इन वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई!

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि सरकार ने अब खास तरह के वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। नए आदेश जारी कर दिए गए हैं और जिन वाहनों पर कार्रवाई होगी उनकी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। नियम तोड़ने पर होगा बड़ा जुर्माना, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।
 
 Haryana News: हरियाणा में जारी हुआ सख्त आदेश, अब इन वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Haryana News, Haryana Update: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि चरखी दादरी जिले में ओवरलोड वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। राणा ने यह बात आज चरखी दादरी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से सात का समाधान कर दिया गया है तथा 6 मामलों में जांच सहित अन्य निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं कि ओवरलोड वाहनों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा किसी को भी नियमों व कानूनों के विरुद्ध ओवरलोड वाहन चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

इस संबंध में उपायुक्त मुनीष शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार उन्होंने हाल ही में 6 टीमों का गठन किया है जो विशेष रूप से ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने का काम करेंगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है। प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है।