logo

Haryana: हरियाणा में इस जिले से शुरू हुई खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

Khatu shyam Train: श्याम बाबा के श्र्धालुओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आपको  बता दें की हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खुशी की खबर है।
 
 हरियाणा में इस जिले से शुरू हुई खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Khatu shyam Train: श्याम बाबा  (Shyam Baba)  के श्र्धालुओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आपको  बता दें की हरियाणा से खाटू श्याम (Haryana To Rajsthan Trains) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खुशी की खबर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने जींद से खाटू श्याम (Jind To Ringas Train) के लिए जाने वाली स्पेशल मेला ट्रेन शुरू हो गई है।

 

खाटू श्याम मेले (Falgun Mela) को देखते हुए 12 मार्च तक इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। 


इसके साथ ही बता दें कि जींद,नरवाना, उचाना, जुलाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाते हैं, तो काफी लोग कुरुक्षेत्र की तरफ से अप-डाऊन करते हैं। इस ट्रेन से इन सभी को फायदा होगा। 

बुधवार को ट्रेन नंबर 09727 मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र स्पैशल मेला ट्रेन मदार से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चली थी, जो किशनगढ़, रेनवाल के रास्ते 11 बजकर 35 मिनट पर रिंग्स, श्रीमाधोपुर, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर और रोहतक होते हुए शाम 5 बजकर 7 मिनट पर जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंची।


साथ ही इस मेला स्पैशल ट्रेन में 18 डिब्बे हैं, जिनमें से 16 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी के डिब्बे हैं। जींद रेलवे जंक्शन (Jind Railway Station) पर 4 मिनट ठहराव के बाद नरवाना, कैथल होते हुए रात पौने 8 बजे कुरुक्षेत्र पहुंची।

 

वापसी में ट्रेन नंबर 09728 कुरुक्षेत्र-मदार(अजमेर) कुरुक्षेत्र से रात 9 बजकर 25 मिनट पर चली और कैथल, नरवाना होते हुए रात 11 बजकर 12 मिनट पर जींद पहुंची। 12 मार्च तक प्रतिदिन यह ट्रेन चलेगी। (Kurukshetra To Ringas Train)


 जींद के यात्रियों को अगर खाटूश्याम जाना होगा तो रात को इस ट्रेन में बैठकर जा सकते हैं, जो सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर रिंग्स पहुंच बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं। 

 

Khatu Dham: खाटू जाने वालों के लिए बड़ी खबर, बाबा के दर्शन के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा