Haryana Plot Scheme : हरियाणा के इन लोगो को 100 गज के प्लॉट देगी सैनी सरकार

Haryana News : Haryana के CM Nayab Singh Saini ने सोमवार को CM ग्रामीण आवास Scheme 2.0 की शुरुआत कर दी है। इस Scheme के तहत Plot आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है।
दरअसल, प्रदेश के गरीबों और जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने वाली इस Scheme के दूसरे चरण में 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में 1.58 लाख आवेदकों को Plot दिए जाएंगे।
इस दौरान CM Saini ने कहा कि Sarkar ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
Haryana News : हरियाणा में ठेकेदारो पर कारवाई करेगी सरकार, सड़को की होगी जांच
CM Saini ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास Scheme चलाई है। इसे और गति देते हुए Haryana में CM आवास Scheme क्रियान्वित की जा रही है। पहले चरण में 61 ग्राम पंचायत और एक महाग्राम पंचायत में 4,532 लाभार्थियों को Plot दिए गए थे।
सोमवार को दूसरे चरण के लिए Plot के आवंटन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। इस Scheme के तहत ग्राम पंचायत के आवेदकों के लिए 100 वर्ग गज और महाग्राम पंचायत में आवेदकों को 50 वर्ग गज के आवासीय Plot दिए जाएंगे।