logo

Haryana Pension Scam: हरियाणा में बूढ़ो की जगह जवानों को मिल रही है पेंशन, फर्जीवाड़ा आया सामने


हरियाणा के पलवल जिले में बुढ़ापा पेंशन का बड़ा घोटाला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 
हरियाणा में बूढ़ो की जगह जवानों को मिल रही है पेंशन, फर्जीवाड़ा आया सामने

Haryana Update, New Delhi: Haryana Pension Scam: हरियाणा में पलवल जिले में बुढ़ापा पेंशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. पलवल जिले में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि बुढ़े लोगों की जगह पर जवानों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा था.

इस मामले में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि हथीन उपमंडल के गांव लड़माकी के सात लोगों को मार्च 2021 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता जारी किया जा रहा था। 

इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत करके, फर्जी दस्तावेज पर भत्ता मंजूर कराया है। इसके बाद बूढ़े लोगों की जगह पर दस्तावेजों को तैयार कर उनमें उम्र के पूरी दिखाकर फायदा लिया जा रहा था.

इसमें कई लोगों की मिलीभगत सामने आ रही है. इसमें कई अधिकारी शामिल है जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ऐसे हुआ था फर्जीवाड़ा

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी लाभार्थियों ने अपनी आयु को 60 वर्ष या उससे अधिक साबित करने के लिये सामान्य अस्पताल पलवल के मेडिकल बोर्ड से जारी आयु आंकलन प्रमाण पत्र को आधार बनाया। 

सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, इन आयु आंकलन प्रमाण पत्रों पर डॉ. सरफराज खान ने लिखित में सत्यापित किया है, जबकि उस पर हस्ताक्षर उनके नहीं है। 

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण विभाग में क्लर्क प्रवेश कुमार, डेटा एंट्री ऑपरेटर मंजीत, तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान और रविंद्र सिंह के अलावा आरोपी लाभार्थी अब्दुल रसीद, शहनाज, हासम, रसीद, सायरा, हमीद, अमीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएसपी दिनेश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
 

click here to join our whatsapp group