logo

Haryana News : हरियाणा के इन 6 अधिकारियों पर एक्शन लेगी सैनी सरकार

Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर नूंह में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी, दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू। सरकार ने खनन माफिया पर शिकंजा कसने का फैसला लिया।

 
Haryana News : हरियाणा के इन 6 अधिकारियों पर एक्शन लेगी सैनी सरकार 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News : Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के दिशा—निर्देशों पर अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इन गतिविधियों में शामिल Adhikariyo पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


इसी कड़ी में जिला नूंह के अवैध खनन से जुड़े एक पुराने मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने खनन Department के 6 Adhikariyo को Charge Sheet करने के साथ—साथ पंचायत और वन Department के Employees की संलिप्तता पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एक Sarkari प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका, तहसील के गांव रावा में नवंबर 2011 से Jan 2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे से अधिक खुदाई से खनन सामग्री निकालने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी खान एवं भू—विज्ञान Department द्वारा गहनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अवैध खनन किया गया था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए CM ने Vibhag के 6 Adhikariyo को Haryana सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 7 के तहत Charge Sheet करने के निर्देश दिए हैं।

Haryana News : हरियाणा के इन 10 जिलों में सिविल मॉक ड्रिल, जानिए पूरी अपडेट
प्रवक्ता ने बताया कि जिन Adhikariyo को Charge Sheet किया गया है उनमें सहायक खनन अधिकारी आर.एस. ठाकरान, खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बी.डी. यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार—2 तथा अनिल अटवाल शामिल हैं।