logo

Haryana News: इस पुलिस निदेशक की अध्यक्षता में हुई पुलिस बैठक, पुलिस थानों में शुरु होगी आधुनिक तकनीकी

Haryana News: आज के समय आधुनिकीकरण के इस युग में अब पुलिस भी आधुनिक तकनीकें अपनाने लगी है। मंगलवार के दिन पंचकूला के पुलिस कार्यालय में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में 53वीँ हाई लेवल स्टेट एंपावर्ड कमेंटी की मीटिंग की गई।

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News: आज के समय आधुनिकीकरण के इस युग में अब पुलिस भी आधुनिक तकनीकें अपनाने लगी है। मंगलवार के दिन पंचकूला के पुलिस कार्यालय में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में 53वीँ हाई लेवल स्टेट एंपावर्ड कमेंटी की मीटिंग की गई।

Latest News: Petrol-Diesel Price: अब लोगों को मिलेगी मंहगाई से राहत, एलपीजी के बाद अब इन चीजों की कीमतों में होगी कटौती

पुलिस मीटिंग की पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा कि गई अध्यक्षता

इस पुलिस मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत द्वारा की गई। इस मीटिंग ने उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस में जो तकनीक बदलने की जरुरत है उनको देखते हुए जस्टिस सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन आ रहे है। 

इन विषयों पर हुई चर्चा
1. इंट्रऑपरेबल क्रिमिनस जस्टिस सिस्टम 
2. आईडेंटिफिकेशन सिस्टम
3. मिजरमेंट्स कलैक्शन यूनिट्स
4. नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंचट
5. सीसीटीएनएस 
इनकी स्थापना पर हुई थी चर्चा

इतने नागरिक सेवा आवेदन हुए पूरे 
पुलिस डायरेक्टर जनरल द्वारा जानकारी दी गई व बताया गया कि हरियाणा में ई सरल पॉर्टल पर 2,64,422 रेजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके है।अब तक पॉर्टल पर 117 शिकायतें आई है जिनमें से 113 का निवारण भी कर दिया गया है। सारे पुलिस थानों में पुराने कंप्यूटर सिस्टम को नवंबर कर अपग्रेड करवाया जाएगा, जिस पर लगभग छह करोड़ तक का खर्च आएगा।