Haryana News : हरियाणा में ठेकेदारो पर कारवाई करेगी सरकार, सड़को की होगी जांच

Haryana News : Haryana के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री Ranbir Gangwa ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री Nayab Singh Saini के निर्देशानुसार 15 जून तक प्रदेशभर में Roads के रिपेयरिंग और गड्ढे इत्यादि भरने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न आए। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ Baithak कर निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आने वाले बारिश के Mausam को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने निर्देश जारी किए है कि एक्सईन और जेई छुट्टी पर ना जाएं, ताकि पीडब्लयूडी के तहत होने वाले विकास कार्य प्रभावित ना हो।
अधिकारी करेंगे हर महीने सड़क चैक, रिपोर्ट भी भेजेंगे
Baithak के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने निर्देश जारी किए है कि हर महीने एसई, एक्सईन Roads के निर्माण कार्य की जांच करे। उन्होंने टारगेट देते हुए कहा कि महीने में 18 Roads की जांच की जाएं, इसकी रिपोर्ट उन्हें भी भेजी जाएं। अगर किसी निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है तो उस Agency को ना सिर्फ ब्लैक लिस्ट किया जाए, साथ ही बैंक गारंटी को जब्त करने जैसे कदम भी उठाए जाए। इसके अतिरिक्त प्लांट्स की इंस्पेक्शन की जाए। साथ ही प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की 9 लैब हैं, इन लैबोरेट्रीज में सैंपलिंग की जांच रूटीन में होनी चाहिए।
Building के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
अधिकारियों के साथ Baithak के दौरान लोकनिर्माण विभाग से जुड़े ही Building निर्माण कार्यो के पहलूओं पर भी चर्चा हुई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने कहा कि Building निर्माण कार्यो में भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन Projects में डिले हुआ है, उन में तेजी जाकर जल्द से जल्द उन्हें पूर्ण किया जाए। जिन प्रोजैक्ट्स के कार्य को टर्मिनेट किया गया है तथा आगे कार्य अवार्ड नहीं किया गया है, उसको तुरंत अलॉट किया जाए।
आज यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने लोक निर्माण विभाग के एससी, एक्सईन, एसडीओ, जेई की Baithak ली है। Baithak के बाद श्री गंगवा ने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि Baithak का मुख्य उद्देश्य यह था कि Haryana की Roads की मुरम्मत से लेकर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना सामने आएं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने कहा कि किसी भी देश व प्रदेश की स्थिति वहां की Roads की हालत देखने से ही पता लग जाती है। लोक निर्माण विभाग द्वारा Roads के रखरखाव, रिपेयर, निर्माण, चौड़ाकरण व पैचवर्क का कार्य की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। प्रदेश की कुल 30 हजार KM Roads में से 14 हजार KM सड़के डीएलपी पीरियड में हैं, जिनका पैचवर्क 15 जून, 2025 तक पूरा किया जाना है। फिलहाल, 5500 KM Roads की रिपेयर का कार्य जो चालू है, 31 July तक पूरा किया जाना है।
Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलो में आज होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी
निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री Ranbir Gangwa ने Baithak में कहा कि कुछ ठेकेदार माइनस में Tender भरते है, उनके माइनस में Tender भरने का मतलब यह नहीं है कि क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता होगा। निर्माण कार्य सामग्री के साथ Tender की शर्तो की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। जेई साइट पर मौजूद रहे, इतना ही नहीं निर्माण कार्य के दौरान मिक्सचर पर भी जेई नजर रखे। अगर किसी एरिया में क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो एक्सईन से लेकर तमाम जिम्मेवार अधिकारियों कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि Roads पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए, इसके अलावा निर्माण कार्य के संबंध में एक बोर्ड भी लगा हो, जिस पर एक्सईन, एस.डी.ओ, जे.ई. व ठेकेदार का नाम व उनके मोबाईल नम्बर लिखे होने चाहिए, ताकि सम्पर्क करने में आसानी हो सके। जीरो टोलरेंस की नीति की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएं। साथ ही हरपथ एप्प की अनुपालन भी सख्ती से की जाएं, तय समय पर इस पर आने वाली शिकायतों का निवारण किया जाएं। लोकनिर्माण विभाग से संबंधित किसी कार्य की शिकायत है, तो आप इस संबंध में 9999001316 पर व्हटसएप्प के जरिए भी शिकायत दे सकते है।