Haryana : नए जिले और तहसीलों की सौगात! सरकार की सब-कमेटी ने किया बड़ा फैसला

कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से हटाकर सिरसा तहसील में शामिल करने की सिफारिश की। वहीं, जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से हटाकर जिला पानीपत में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। ये दोनों प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भेजे जाएंगे।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी शामिल रहे। बैठक में बताया गया कि अब तक नए जिले, तहसील और सब-तहसील बनाने को लेकर 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही, पिछली बैठक में जिन चार प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी, उन्हें भी मुख्यमंत्री के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपायुक्तों को गांवों के नाम बदलने, नई तहसील, उप-तहसील, उपमंडल और जिला बनाने से जुड़े लंबित प्रस्तावों की रिपोर्ट जल्द से जल्द सब-कमेटी को भेजने के निर्देश दिए जाएं।
इस बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री कमलेश भादू समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।