Haryana News: हरियाणा सरकार करोड़ों की जमीनों पर चलाएगी बुलडोजर, दिए सख्त आदेश
Haryana Update, New Delhi: हरियाणा सरकार कड़े एक्श में है. जानकारी के लिए बता दें कि 1500 करोड़ कीमत की सार्वजनिक जमीन पर डीएलएफ से कब्जा मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और तुरंत खाली कराने के आदेश जारी किए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इस जमीन पर केस चल रहा है.एचएसवीपी द्वारा जारी किए प्रपत्र (संख्या मेमो-1403) में लिखा गया है कि सूचना और शिकायत में पता चला है कि एचएसवीपी की सेक्टर-24 और 25ए की 1500 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत और धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया गया है।
इसका उपयोग डीएलएफ समूह की कंपनियों द्वारा किया गया है। इसके लिए धोखे और अधिकारियों की भी मूक सहमति से कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिया गया है। ऐसे में विभाग ने इसे खाली करवाने के लिए नोटिस भेज दिया है।
इन स्थानों पर है कब्जा
जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 24 और 25 ए में कमर्शल, रेजिडेंशल और अन्य इलाकों की जमीन पर डीएलएफ ने 17 स्थानों पर अतिक्रमण करके सड़क और अन्य निर्माण किया है। इन सब पर सरकार के द्वारा बुलडोजर को चलाया जाएगा.