हरियाणा के लिए खुशखबरी! भाखड़ा डैम से जल आपूर्ति को लेकर BBMB ने किया बड़ा फैसला
हरियाणा को भाखड़ा डैम से जल आपूर्ति को लेकर बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद BBMB ने आज से हरियाणा को पूरा पानी देने का फैसला किया है। इससे राज्य के किसानों और आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जानें पूरी डिटेल।

Haryana update :haryana और punjab के बीच पानी को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। इस चल रहे विवाद के बीच bakhda ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने फैसला लिया है कि haryana को भाखड़ा डैम से तुरंत प्रभाव से 8500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
बुधवार को 5 घंटे तक चली बोर्ड की meeting में यह फैसला हुआ। केंद्रीय मंत्री खट्टर के आदेश पर हुई meeting में यह फैसला लिया गया।
बता दें कि punjab की आम आदमी पार्टी सरकार ने haryana को मिलने वाले पानी में भारी कटौती कर दी थी। अब तक मिल रहे 8500 क्यूसेक की जगह sirf 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा था। इससे haryana के कई जिलों में जल संकट गहराने लगा था।