Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: इन शायरीयों से दें रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, अभी भेंजे
Raksha Bandhan 2023 Wishes: इस त्योहार पर हर बहनें अपने-अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम दुआ मागती हैं, whatsapp, facebook, instagram के द्वारा रक्षाबंधन की ढेर सारी राखी की शुभकामनाएं भेजने का मन कर रहा हैं।
Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए एक खास दिन होता हैं, ये त्योहार साल में एक बार आता हैं, और भाई-बहन दोनों ही इस त्योहार का इंतजार करते थें, अब उनका इंतजार खत्म हुआ, भारत से कई इलाकों में 30 अगस्त यानि आज के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा हैं, और कई जगहों पर 31 अगस्त को मनाया जाएगां, रक्षाबंधन का ये त्योहार सभी बहनों के लिए स्पेशल होता हैं, इस त्योहार पर हर बहनें अपने-अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम दुआ मागती हैं, और भाई भी अपनी बहन को सदैव उसकी रक्षा करने का वचन देते हुए अपनी बहन को गिफ्ट देता हैं, साथ ही हर तरफ खुशियां ही खुशियां नजर आती हैं, पूरा दिन बहनों के चेहरे पर मुस्कान रही हैं।
Happy Mother Day 2022 : इस मदर्स डे पर अपनी माँ काे दे सबसे कीमती ताेहफा
राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते मिलाएं रखता हैं, भाई-बहन का एक अनोखा रिश्ता ही तरह हैं, अपने-अपने तरीकों से इस त्योहार को मनाया जाता हैं, जिन बहनो के भाई दूर शहर-गांव में रहते हैं, उनकी बहनें उनके लिए कुछ दिन पहले से ही राखी भेज देती हैं। साथ ही मैसेज, वीडियो कॉल करके ये त्योहार सेलिब्रेट करती हैं, और Online सोशल मीडिया की सहायता से अपने चहानों वोलों के पास रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं, आप भी अपने भाईयों और बहनों को whatsapp, facebook, instagram के द्वारा रक्षाबंधन की ढेर सारी राखी की शुभकामनाएं भेजने का मन कर रहा हैं, तो यहां से शायरीयों उठाकर अपने भाई-बहन के भेज सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes नीचे दी गई हैं
राखी है कच्चे धागों से बनी एक डोर
प्यार, मीठी शरारतों की होड़ है राखी
राखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआ
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
राखी की ढेरों बधाइयां!
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा बना रहे भाई-बहन के बीच प्यार
कभी न हो कोई उनके बीच तकरार
हर दिन खुशियां रहे जीवन में बरकरार
धूमधाम से मनाएं आप सभी
भाई-बहनों का ये पावन राखी का त्योहार।
राखी की हार्थिक बधाइयां!
किस्मत की धनी है वह बहन
जिसके सिर पर है भाई का हाथ
परेशानी कोई भी हो, सदा रहे साथ
कभी लड़ना, कभी झगड़ना, रूठ जाने पर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
यही तो है भाई-बहन का सच्चा प्यार।
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Tags: raksha bandhan 30 august, 31 august rakhi, raksha bandhan quotes, rakshabandhan shayari, shayari raksha bandhan wishes, Astrology Today, Astrology Today In Hindi,रक्षा बंधन 30 अगस्त, 31 अगस्त को राखी, रक्षा बंधन कोट, रक्षाबंधन शायरी, रक्षाबंधन बाई बहन लव शायरी रक्षा बंधन शुभकामना,Hindi News, News in Hindi, Hindustan, हिन्दुस्तान