logo

Good News : सैलरी बढ़ेगी इतने %, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात

Good News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के ताजा आंकड़ों से पुष्टि हो गई है कि महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी तय है। इस बदलाव से वेतन में सीधा फायदा मिलेगा। जानिए कितने प्रतिशत बढ़ा है DA और कब से मिलेगा लाभ नीचे जानें पूरी डिटेल।

 
Good News : सैलरी बढ़ेगी इतने %, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DA Hike Latest Update (Haryana Update) : महंगाई और महंगाई के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए हर छह महीने पर महंगाई भत्ते को संशोधित कर लागू किया जाता है. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता (DA Hike update) तय किया जाता है. आम तौर पर संशोधित महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. ऐसे में 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता लागू होने से पहले आंकड़ों ने सैलरी में बढ़ोतरी की पुष्टि की है. 

50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगी खुशखबरी- 
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों और करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी. नवंबर तक महंगाई भत्ते (DA Hike Latest Update) के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इनसे तीन फीसदी की बढ़ोतरी की पुष्टि की जा रही है. वहीं, अगर दिसंबर के आंकड़ों में महंगाई भत्ता (DA Hike) 1 फीसदी बढ़ता है तो यह 4 फीसदी की बढ़ोतरी तक हो जाएगी. यह संशोधन 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।


पिछले एक साल में 7 फीसदी की बढ़ोतरी
पिछले एक साल में महंगाई भत्ते (DA Hike) में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जून 2024 में सरकार ने महंगाई भत्ते को 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया था। इससे पहले जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते (DA Hike) को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया था। ऐसे में AICPI के नए आंकड़े आने पर तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।


AICPI के आंकड़े सामने आए-
महंगाई भत्ता (DA Hike update) अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। महंगाई भत्ता हर छह महीने के औसत आंकड़ों के हिसाब से तय किया जाता है। 1 जनवरी 2025 के संशोधन के लिए जुलाई 2024 से नवंबर तक के आंकड़े सामने आए हैं, जो इस प्रकार हैं।

AICPI के आंकड़े
माह: आंकड़े

जुलाई: 142.7


अगस्त: 142.6

सितंबर: 143.3

अक्टूबर: 144.5

नवंबर: 144.5

महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी-
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53% DA मिल रहा है। वहीं, AICPI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर तक के आंकड़ों से 3% की बढ़ोतरी लगभग पक्की हो गई है। नवंबर में महंगाई दर में .49% की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगर दिसंबर में यह संख्या 1 अंक और बढ़ती है तो महंगाई भत्ता 4% बढ़कर 57% पर पहुंच जाएगा। अभी सिर्फ 1 दिसंबर के AICPI आंकड़ों का इंतजार है, जिसके बाद इस संख्या की पुष्टि होना तय है।

OPS Scheme कब होगी लागू ? जानिए सरकार का फैसला
सैलरी में भी होगी बंपर बढ़ोतरी-
महंगाई भत्ते (DA Hike latest update) में बढ़ोतरी के साथ ही सैलरी में भी बंपर बढ़ोतरी होने जा रही है। अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी (DA Hike) होती है तो सैलरी में सालाना 24,624 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों के लिए एक फीसदी की बढ़ोतरी भी काफी अहम होती है. बढ़ोतरी बेसिक सैलरी के आधार पर तय होती है. आइए समझते हैं 4 फीसदी DA से सैलरी बढ़ोतरी का कैलकुलेशन- 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (DA Hike Basic Salary) 18000 रुपये है. फिलहाल 53 फीसदी DA के हिसाब से 9,540 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं. वहीं, अगर DA 57 फीसदी है तो 10260 रुपये ज्यादा मिलेंगे, यानी सैलरी (Salary DA Hike) में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह अगर बेसिक सैलरी 51300 रुपये है तो फिलहाल 53 फीसदी DA के हिसाब से 27189 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं. वहीं, अगर डीए 57 फीसदी है तो 29241 रुपये ज्यादा मिलेंगे. यानी सैलरी में हर महीने 2052 रुपये और सालाना 24624 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह अगर बेसिक पेंशन 31,550 रुपये है. फिलहाल 53 फीसदी डीए (DA Hike Basic Salary) के हिसाब से 16,721.50 रुपये ज्यादा मिल रहे हैं. वहीं, अगर डीए 57 फीसदी है तो 17983.50 रुपये ज्यादा मिलेंगे. यानी पेंशन (DA Pension) में हर महीने 1262 रुपये और सालाना 15144 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

घोषणा की तारीख सामने आ गई-
केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी (DA Hike) की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है. आमतौर पर होली से पहले इसका ऐलान किया जाता है और इस बार होली 14 मार्च को है. ऐसे में सरकार की ओर से बढ़े हुए डीए (DA Hike salary) का ऐलान 26 फरवरी को किया जा सकता है. इस दिन केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने की वजह से यह संभावना जताई जा रही है.