logo

अप्रैल में इतने रुपए महंगा हुआ सोना, जानिए नए रेट

अप्रैल के शुरू होते ही सोना इतने रुपए महंगा हो गया है अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फटाक से जान ले नए रेट
 
अप्रैल में इतने रुपए महंगा हुआ सोना, जानिए नए रेट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana UPdate : राजधानी पटना के सर्राफा Market में Gold और Silver के दाम ऑल टाइम हाई चल रहें हैं। वहीं, आज तो सोने- Silver की बढ़ी कीमतों ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। पिछले साल के वनिस्पत इस साल सर्राफा Market में अच्छी खासी तेजी साल के शुरूआत से ही देखी जा रही थी, लेकिन मार्च अंत और अप्रैल महीने की शुरुआत से Gold और Silver का रेट बढ़ता ही जा रहा है।

इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से Gold Silver की कीमत नए नए रिकॉर्ड भी बना रही है। होली के त्योहार के बाद Market खुलते ही फिर से सोने-Silver की कीमतों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया था। पिछले काफी दिनों से Gold और Silver की कीमत में लगातार ने उछाल देखने को मिल रहाहै। उन्होंने बताया कि Gold के रेट में जल्द ही कमी भी देखने को मिल सकती है।

Gold के रेट ऑल टाइम हाई

पटना सर्राफा Market में मंगलवार को 22 कैरेट Gold का भाव प्रति 10 Gram 64,200 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, 24 कैरेट Gold का भाव आज प्रति 10 Gram 71,500 है। जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट Gold का भाव 70,800 रुपए प्रति 10 Gram चल रहा था। वहीं, 22 कैरेट Gold का भाव 63,500 रुपए प्रति 10 Gram के हिसाब से चल रहा था। वहीं, आज 18 कैरेट Gold का भाव 55,200 रुपए प्रति 10 Gram चल रहा है।


Silver की कीमत भी बढ़ी

वहीं, आज Silver 75,000 रुपए प्रति KG के हिसाब से बिक रही है। जबकि इससे पहले तक Silver की कीमत 74,000 रुपए प्रति KG थी।वहीं, दूसरी ओर आप आज Gold बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा Market में 10 Gram 22 कैरेट Gold का एक्सचेंज रेट 62,700 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट Gold का एक्सचेंज रेट 53,700 रुपए प्रति 10 Gram है। जबकि Silver बेचने का रेट आज 72,000 रुपए प्रति KG है।