logo

सोने और चांदी की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, खरीदने का सही मौका है ये

अगर आप भी सोना है चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है दरअसल बाजार में सोना और चांदी के रेट में भारी कटौती हुई है यह मौका सोना खरीदने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा है ऐसा मौका कभी ना गवाएं

 
सोने और चांदी की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, खरीदने का सही मौका है ये 

Haryana Update : हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को Gold Silver की कीमत में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल Market में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा। Delhi के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को Gold 875 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 66575 रुपए प्रति 10 Gram के स्तर पर closed हुआ। Silver की कीमत भी 760 रुपएकी गिरावट के साथ 76990 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। MCX पर इस हफ्ते Gold  65870 रुपए प्रति 10 Gram पर बंद हुआ। Silver 74810 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।


24 कैरेट Gold का ताजा भाव

IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट Gold का क्लोजिंग भावव 6627 रुपए प्रति ग्राम रहा। 22 कैरेट का भाव 6468 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5898 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5368 रुपए, 14 कैरेट का भाव 4274 रुपए है। 999 प्योरिटी वाली Silver का क्लोजिंग भाव 74052 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 3 प्रतिशत का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। 

Gold के लिए आउटलुक पॉजिटिव है

BlinkX And JM Financial के Vice प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 104 के पार 3-4 हफ्तों के High पर पहुंच गया है। अमेरिकी हाउसिंग सेल्स और PMI डेटा मजबूत है। स्विस नेशनल बैंक ने इंटरेस्ट रेट घटाया है जिससे भी डॉलर को सपोर्ट मिला है। LKP Securities के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि मार्च में Gold 63000 रुपए से 66900 रुपए तक पहुंच गया। ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग दिख रहा है। फेड प्रमुख ने इस साल इंटरेस्ट रेट में 3 कटौती की बात की है। Gold के लिए यह पॉजिटिव आउटलुक को सपोर्ट करता है। शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी दिख सकती है।

इंटरनेशनल Market में सोने का भाव

इंटरनेशनल Market में कॉमेक्स पर Gold 2166 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ। Silver 25.51 डॉलर प्रति औंस पर रही। Dollar Index में मजबूती का असर Gold Silver की Rate पर हुआ है। Dollar इंडेक्स 4 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि इस हफ्ते गुरुवार को Gold ने न्यू ऑल Time हाई बनाया था। उसके बाद ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग भी देखा जा रहा है।
 

click here to join our whatsapp group