logo

Ganesh Utsav 2023: गणेश उत्सव कब से हैं शुरु और सही मुहूर्त भी जाने गणपति स्थापना पूरी विधि

Ganesh Chaturthi 2023 Date: गणेश उत्सव कब से शुरु हैं, गणेश उत्सव कब से शुरु हैं, गणेश स्थापना 2023 मुहूर्त, गणेश स्थापना का शुभ समय, गणेश चतुर्थी पूजा विधि क्या अभी जाने। 
 
गणेश उत्सव कब से हैं शुरु और सही मुहूर्त भी जाने गणपति स्थापना पूरी विधि
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ganesh Chaturthi 2023 Date: गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती हैं, गणेश उत्सव का ये त्योहार 10 दिनों तक चलता हैं, यह त्यौहार अनंत चतुर्दशी के दिन समापन होता हैं, इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर लाते हैं, पूरे गणेश उत्सव के दिनों में चारों ओर बप्पा के नाम का उद्घोष सुनाई पड़ता हैं, गणेश उत्सव का पर्व हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं, गणपति बप्पा बुद्धि और शुभता के देवता हैं, उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता हैं, उनका हर नाम बहुत चमत्कारी हैं, कहा जाता हैं कि जहां पर बप्पा विराजते हैं, वहां सदैव सुख-समृद्धि रहती हैं, ऐसे में कब होता है गणेश स्थापना और गणेश विसर्जन, आइय जाने।

Ganesh Chaturthi: आखिर भगवान गणेश को क्यों पसंद है दूर्वा घास, जानिए

गणेश उत्सव कब से शुरु हैं
इस वर्ष गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को शुरु हैं, यानि 19 सितंबर को गणेश उत्सव शुरु हो जाएगें, फिर 28 सितंबर को 2023 समापन हो जाएगां, इस दिन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता हैं।

गणेश स्थापना 2023 मुहूर्त
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरुआत 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से हो रही है। इसका समापन 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर होगा।


गणेश स्थापना का शुभ समय
गणेश स्थापना का शुभ समय 19 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक है।

गणेश उत्सव का महत्व
गणेश जी बुद्धि और शुभता के देवता हैं, जहां पर बप्पा विराजते हैं वहां हर समय सुख-समृद्धि रहती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति गणेश उत्सव के दिनों में गणेश जी को घर में बैठाकर सच्चे मन से उनकी आराधना करता है, उसके जीवन में खुशियां आती हैं।

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

1- गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना से पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ कर लें।
2- फिर पूजा की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछा कर गणपति बप्पा को चौकी पर स्थापित करें।
3- अब गणेश जी पर दूर्वा से गंगाजल छिड़कें। उन्हें हल्दी, चावल, चंदन, गुलाब, सिंदूर, मौली, दूर्वा,जनेऊ, मिठाई, मोदक, फल, माला और फूल अर्पित करें।
4- अब गणपति बप्पा के साथ-साथ शिव जी और माता पार्वती की भी पूजा करें। फिर लड्डू या मोदक का भोग लगाएं और आरती करें।
5- इसी तरह 10 दिन तक रोज सुबह शाम पूजा और आरती करें। 

Ganesh Chaturthi : बॉलीवुड के सितारे खुद बनाते हैं गणपति की ईको फ्रेंडली मूर्ति