logo

G20 Summit: अगर दिल्ली में कर रहे है सफर, तो हो जाइए सतर्क, क्योंकि बहुत से रास्ते होने वाले है बंद, समय रहते जान ले सही रूट

G20 Summit Traffic Arrangements: आपकी जानकारी के लिए बात दे कि सड़क मार्ग को लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस काफी तैयारी क‍ि है. वही जी20 को लेकर द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने स्‍पेशल एडवाइजरी भी जारी कर दी है. यह इस लिए किया है ताकि आम जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

 
अगर दिल्ली में कर रहे है सफर, तो हो जाइए सतर्क, क्योंकि बहुत से रास्ते होने वाले है बंद, समय रहते जान ले सही रूट

Haryana Update: देश की राजधानी द‍िल्‍ली में 8 से 10 स‍ितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्‍मेलन (G20 Summit) की तैयार‍ियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. दुन‍िया के कई बड़े देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष इस सम्‍मेलन में श‍िरकत करने के ल‍िए नई द‍िल्ली आ रहे हैं.

व‍िदेशी मेहमानों की सुरक्षा को चाक चौबंद करने और उनको क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा नहीं हो, इसको लेकर भी फुलप्रूफ इंतजाम क‍िए जा रहे हैं. खासकर सड़क मार्ग को लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) ने बड़ा प्‍लान तैयार क‍िया है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस (Delhi Traffic Police) की ओर से जी20 श‍िखर सम्‍मेलन को लेकर स्‍पेशल एडवाइजरी भी जारी की गई है. ताकि आम लोगों को भी परेशानी नहीं हो और वो द‍िल्‍ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) तक आसानी से पहुंच सकें.

इसके ल‍िए पूरा रूट प्‍लान जारी क‍िया गया है. यह दोनों ही जगह द‍िल्‍ली के अलावा एनसीआर क्षेत्र से आने वाले लोगों के ल‍िए भी अहम हैं.

जी20 श‍िखर सम्‍मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच अगर आपको एयरपोर्ट या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो इसके ल‍िए क‍िन रास्‍तों को अपनाया जा सकता है, इसके बारे में हम आपको स‍िलस‍िलेवार तरीके से रूट प्‍लान समझाते हैं.

सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन ट्रैफ‍िक झंझट से दूर रहते हुए मेट्रो ट्रेन की सेवा को अपनाना रहेगा. मेट्रो सेवा पूरी तरह से संचाल‍ित रहेगी. इसल‍िए जब तक जरूरी नहीं हो तो अपने वाहन से गंतव्‍य स्‍थल की यात्रा करने से बचें.

हालांक‍ि इस दौरान आपको ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के ल‍िए जाना है तो द‍िल्‍ली पुल‍िस व ट्रैफ‍िक पुल‍िस दोनों आपकी मदद करेंगी. फ‍िर भी सलाह दी जाती है क‍ि ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के ल‍िए न‍िकलने के ल‍िए अत‍िर‍िक्‍त समय लेकर चलें.

एयरपोर्ट जाने के लिए सही रास्‍तों 

एनएच48- राव गजराज स‍िंह मार्ग-पुरानी गुरुग्राम रोड-एनएच48 सर्वि‍स रोड से टर्म‍िनल-3 तक पहुंचे.

टर्म‍िनल-1 के ल‍िए टी-3 रोड से एनएच-8 सर्व‍िस रोड-संजय टी प्‍वाइंट-उलान बटोर मार्ग से टी-1 तक पहुंचे.

द्वारका मोड-एनएच -48, एनएच -48 सर्व‍िस रोड से टर्म‍िनल 3 तक पहुंचे. टर्म‍िनल एक के ल‍िए टी-3 रोड से एनएच -48 सर्व‍िस रोड-संजय टी प्‍वाइंट-उलान बटोर मार्ग से टर्म‍िनल 1 तक पहुंचे.

G20 Summit: दिल्ली या आस-पास के इलाकों में रहने वालो के लिए बड़ी खबर! रेलवे विभाग ने बहुत सी ट्रेनों को किया रद्द

एम्‍स चौक-र‍िंग रोड -मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्‍वाइंट-एनएच -48 सर्व‍िस रोड से टी-3 तक पहुंचे. वहीं, संजय टी प्‍वाइंट-उलान बटोर मार्ग से टर्म‍िनल 1 तक पहुंचे.

पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली से टी3 और टी1 तक यात्र‍ियों को पंजाबी बाग चौक-र‍िंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड, डाबरी-द्वारका रोड-रोड नंबर 224-डाबरी-गुरुग्राम रोड- सेक्‍टर लेने की सलाह दी गई है.

इसके अलावा अगर आप नॉर्थ और ईस्‍ट द‍िल्‍ली से टी3 और टी1 के ल‍िए यात्री कश्‍मीरी गेट-रानी झांसी फ्लाईओवर-रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक-र‍िंग रोड-राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबरी द्वारका रोड, रोड नंबर 224 का प्रयोग कर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन जाने के लिए रास्ता

द‍िल्‍ली एयरपोर्ट के अलावा नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन आने जाने वाले रास्‍तों की बात करें तो धौला कुआं-र‍िंग रोड-नारायणा फ्लाईओवर-मायापुरी चौक, कीर्त‍ि नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर-पटेल रोड (मेन मथुरा रोड)-पूसा गोल चक्‍कर-पूसा रोड-दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनाट प्‍लेस-चेम्‍सफोर्ड रोड, पहाड़गंज साइड या म‍िंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के ल‍िए भवभूत‍ि मार्ग के रास्‍ते नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक पहुंच सकेंगे.

इसके अलावा अगर आप पूर्वी द‍िल्‍ली से नई द‍िल्‍ली स्‍टेशन जा रहे हैं तो युध‍िष्‍ठर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-झंडेवालान गोल चक्‍कर-डीबी गुप्‍ता रोड-शीला स‍िनेमा रोड-पहाड़गंज ब्र‍िज होते हुए नई द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक पहुंच सकते हैं.

वहीं, पुराने द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के ल‍िए दक्षिणी द‍िल्‍ली से जाने वाले लोगों को र‍िंग रोड-सराय काले खां-द‍िल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे-नोएडा ल‍िंक रोड-पुस्‍ता रोड-युधिष्‍ठर सेतु-आईएसबीटी कश्‍मीरी गेट-लोथ‍ियान रोड-छत्‍ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौड़िया पुल का रास्‍ता आसान रहेगा.

धौला कुआं फ्लाइओवर-वंदे मातरम मार्ग-दयाल चौक-फैज रोड-न्‍यू रोहतक रोड-ल‍िबर्टी स‍िनेमा-नवह‍िंद स्कूल मार्ग से सराय रोह‍िल्‍ला रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचा जा सकता है.

पूर्वी द‍िल्‍ली से नोएडा ल‍िंक रोड/पुस्‍ता रोड-शास्‍त्री पार्क-जीटी रोड-युध‍िष्‍ठर सेतु-जीटी करनाल रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर के नीचे राम बाग मार्ग- वीर बंदा बैरागी मार्ग-ओल्‍ड रोहतक रोड से सराय रोह‍िल्‍ला रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचा जा सकेगा.

उसी तरह से आप अगर उत्‍तरी और पश्‍च‍िमी द‍िल्‍ली से आजादपुर चौक-र‍िंग रोड-प्रेम बाड़ी पुल-महाराजा नाहर स‍िंह मार्ग-बंदा बैरागी मार्ग- ओल्‍ड रोहतक रोड से सराय रोह‍िल्‍ला रेलवे स्‍टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे. पंजाबी बाग जंक्‍शन-रोहतक रोड- न्‍यू रोहतक रोड के जर‍िए भी आप सराय रोह‍िल्‍ला रेलवे स्‍टेशन तक पहुंच सकेंगे.

G20 Summit: नई दिल्ली में जी20 को देखते हुए सरकार ने कसी कमर, सुरक्षा के लिए उठा रहे है सख्त कदम, मेट्रो में भी आया बदलाव

click here to join our whatsapp group