logo

Free Bijli : इन लोगो को मिलेगी फ्री बिजली, मोदी सरकार ने दिया तोहफा

Free Bijli : मोदी सरकार ने हाल ही में एक तगड़ी स्कीम निकाली है जिसके चलते लोगों को फ्री बिजली मिलेगी अगर आप भी फ्री बिजली का फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल
 
Free Bijli : इन लोगो को मिलेगी फ्री बिजली, मोदी सरकार ने दिया तोहफा 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : PM नरेंद्र modi की Govt ने एक महीने पहले PM सूर्य Ghar mufat Bijli Yojana की घोषणा की थी। सिर्फ एक महीने में ही देशभर से करीब एक करोड़ Families ने इस Yojana में Registration करा लिया है। PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। PM ने इस जानकारी को एक शानदार खबर बताया। उन्होंने लिखा, देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु अैर उत्तर प्रदेश से पांच लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।


हर महीने इतने Unit Free मिलेगी Bijli -

PM ने अभी तक पंजीकरण न कराने वाले लोगों से जल्द से जल्द ऐसा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह पहल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही Families के लिए Bijli खर्च में अच्छी-खासी कटौती का वादा करती है। उन्होंने कहा, यह पहल बड़े पैमाने पर पर्यावरण के लिए लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने और एक बेहतर ग्रह बनाने में योगदान देगी। PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छतों पर सौर Pennal लगाने और एक करोड़ Families के लिए हर महीने 300 Unit तक मुफ्त Bijli उपलब्ध कराने के लिए 75,021 Crore रुपये की इस Yojana को स्वीकृति प्रदान की थी।

DA Hike : 2025 में इतने % बढ़ सकता है महंगाई भत्ता


इस तरह कराएं Yojana में रजिस्ट्रेशन

1. आवेदन के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in Website पर जाना होगा। इसके बाद 'अप्‍लाई फॉर रूफटॉप सोलर' पर जाएं।
2. Registration के लिए अपना राज्य और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी का चयन करें।
3. अब अपना Bijli उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। अब पोर्टल में बताये गए निर्देशों का पालन करें।
4. अब अगले स्टेप में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
5. अब डिस्कॉम से फीजिबिलिटी Approval का इंतजार करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी Approval मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्‍टर्ड वेंडर्स से प्‍लांट Install करवाएं।
6. इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
7. नेट मीटर के इंस्‍टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्‍पेक्‍शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग Certificate जनरेट कर पाएंगे।
8. अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये Bank खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।
9. अब 30 दिनों के अंदर आपके Bank खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।