logo

Fastag से जुड़ा यह काम आज ही निपट ले, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम

वाहन चालकों के लिए नई अपडेट सामने आई है अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगाया है तो यह खबर जरूर जान ले दरअसल हाईवे पर सफर करते वक्त आपको टोल टैक्स देना पड़ता है टोल का भुगतान फास्ट ट्रैक से भी किया जाता है ऐसे में अगर आप ने फास्टैग लिया है तो आपको 31 मार्च से पहले यह काम जरुर करवा लेना चाहिए
 
Fastag से जुड़ा यह काम आज ही निपट ले, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम

Haryana Update : अगर आपने अपनी कार के Fastag की bank से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आज ही करा लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले Fastag को bank डीएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर देंगे. इसके बाद Fastag में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा. केवाई ना होने पर Toll PLaza पर आपका Fastag काम नहीं करेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Fastag KYC की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 तय कर रखी है।


Toll PLaza से गुजरने के लिए सभी फोर-व्हीलर और Big गाड़ियों के लिए Fastag का होना अनिवार्य है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक गाड़ी के लिए एक Fastag मिशन के तहत सभी Fastag के लिए KYC को जरूरी कर दिया है. 31 मार्च, 2024 तक Fastag की KYC पूरी करनी होगी. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका Fastag बंद हो जाएगा।

31 मार्च तक की डेडलाइन

जिन लोगों ने अभी तक fastag की KYC अपडेट नहीं की है, उन्हें तुरंत यह काम कर लेना चाहिए. 31 मार्च 2024 से पहले Fastag KYC पूरा कर समस्याओं से बचा जा सकता है. Fastag के आने के बाद से Toll PLaza पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा पाने में मदद मिली है. Fastag लगी गाड़ियां अब टोल बूथ से तुरंत गुजर जाती हैं और टोल टैक्स भी कट जाता है।

Fastag क्या है?

Fastag एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है जो गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. यह एक प्रीपेड Account से लिंक होता है जिसे रिचार्ज किया जाता है. जब आप Toll PLaza पार करते हैं तो टोल टैक्स देने के लिए रुकना नहीं पड़ता है. टोल बूथ की मशीन कार्ड स्कैन करके पैसा काट लेती है. नियमों के अनुसार, हर फोर-व्हीलर और बड़ी गाड़ियों पर Fastag लगा होना चाहिए।

ऐसे करें Fastag KYC को अपडेट

आप Online और ऑफलाइन दोनों तरीकों से Fastag KYC को अपडेट कर सकते हैं. Online अपडेट करने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करें.

Fastag पोर्टल पर जााएं. (https://fastag.ihmcl.com)
मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ लॉगिन करें.
होमपेज पर My Profile टैब पर जाएं और KYC टैब पर क्लिक करें.
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस (DL), एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें.
सभी जरूरी जानकारी को भरें और अपडेट करें।

bank पोर्ट्ल से Fastag KYC करने के लिए आपको उस bank की वेबसाइट पर जाना होगा जिसने आपका Fastag जारी किया है. वेबसाइट पर जाकर Fastag सेक्शन चेक करें और लॉगिन करके Fastag KYC पूरी करें।

अगर आप ऑफलाइन तरीके से भी Fastag KYC को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस bank की ब्रांच जाना होगा जिसने Fastag जारी किया है. साथ में इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं।

Fastag KYC क्यों जरूरी है?
31 मार्च, 2024 तक Fastag की KYC पूरी ना करने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बिना KYC वाले Fastag बंद हो जाएंगे और आप Toll PLaza पर इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा इनमें रिचार्ज भी नहीं होगा और ना ही रिफंड मिलेगा. Fastag में जो पैसा बचा है वो भी बेकार हो जाएगा.

click here to join our whatsapp group