logo

Fake App Alert: तुरंत डिलीट कर दें मोबाइल से ये 4 app नही किया तो हो सकता हैं, आपका बैंक खाता खाली

Fake App Alert: ऐसे app डाउनलोड ना करें, इन app का अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत हटा सकते हैं, ये फेक app आपके बैंक खाते को कुछ ही पल में खाली कर देते हैं, पूरी जानकारी नीचे जाने। 

 
Fake App Alert

Fake App Alert: आजकल हर किसी के पास smart fone मिलेगां, छोटे बच्चों से लेकर बडे बुजुर्ग तक और एक समय था जब स्मार्टफोन खरीदना हर किसी की बश की बात नही थी, साथ ही स्मार्टफोन के बहुत से लाभ भी हैं और कई नुकसान भी हैं, स्मार्टफोन से हमारे बहुत से काम घर बैठे असानी से हो जाते हैं, हमें बस एक उन app की आवश्यकता हैं, जो काम करना हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं, कि आपके स्मार्टफ़ोन में मौजूद app सही हैं या नहीं हैं, शायद नहीं क्योंकि बहुत सारे ऐप्स हैं, जो पूरी तरह फेक होते हैं, ये फेक app आपके बैंक खाते को कुछ ही पल में खाली कर देते हैं, ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अपने मोबाइल में किस तरह का ऐप डाउनलोड करें और क्या आपके पास पहले से हैं, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें, पूरी जानकारी नीचे जाने। 

Fake News: 'फेक न्यूज' पर मोदी सरकार ने की स्ट्राइक, ब्लॉक किए Youtube Channels

ऐसे app डाउनलोड ना करें

1- अगर आप अपने स्मार्टफोन में अलग से कीबोर्ड एप इंस्टॉल कर रहे हैं, तो जरा इनसे बचकर रहें, ऐसा इसलिए क्योंकि ये app टाइपिंग के दौरान आपके पासवर्ड चुरा सकती हैं, इसलिए इन app का अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत हटा सकते हैं, मोबाइल में पहले से इंस्टॉल कीबोर्ड का इस्तेमाल ही करें।


2- ज्यादातर नजर आया हैं, कि लोग किसी थर्ड पार्टी लिंक या प्ले स्टोर के जरिए कोई मुफ्त का एंटी वायरस app अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, ऐसा करने से मना करें, क्योंकि ऐसे ऐप्स को अपने खाते में जोड़ने से आपका डेटा ख़राब या चोरी भी हो सकता हैं।


3- स्मार्टफोन में पहले से फ्लैश लाइट मौजूद होती हैं, बावजूद इसके लोग अलग से कोई फ्लैश लाइट app अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, ऐसा करने से बचें क्योंकि इस तरह की app आपका पर्सनल डाटा चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, और आपको चपत भी लगा सकते हैं।


4- देखा जाता है कि लोग अपने स्मार्टफोन में से कैशे या जंक फाइल हटाने के लिए अलग से क्लीनर app को इंस्टॉल कर लेते हैं पर ऐसा न करें, क्योंकि ये app आपसे आपके मोबाइल में कई तरह की परमिशिन मांगती हैं और फिर आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए मोबाइल में पहले से मौजूद सिस्टम के जरिए ही कैशे और जंक फाइल क्लियर की जा सकती हैं।

Fake Austronaut: 65 वर्षीय महिला से लूटे 24 लाख, बोला-'पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी'
 

click here to join our whatsapp group