EPFO अपडेट: UAN नंबर भूल गए? PF अकाउंट एक्सेस करने का आसान तरीका
अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं या आपके पास UAN नहीं है, तो भी आप अपने PF खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जानिए UAN के बिना PF अकाउंट एक्सेस करने के आसान तरीके।

Haryana update:EPFO की ओर से सभी salaryड income वाले लोगों को PF की सुविधा दी जाती है. इसके लिए employee की salary से हर महीने कुछ पैसे काटे जाते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद यह पैसा उनके काम आ सके. PF account खुलने पर EPFO की तरफ से आपको एक 12 डिजिट का number जारी किया जाता है. इसे यूनिवर्सल account number कहते हैं.
आपको अपना EPF balance चेक करना हो, पासबुक डाउनलोड करना हो या फिर अपना मोबाइल number बदलना हो, किसी भी तरह का काम करने के लिए UAN number का होना जरूरी है, लेकिन हमेशा इस number को याद रख पाना आसान नहीं होता.इसलिए EPFO ने कुछ ऐसे तरीके भी बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना UAN number के भी चुटकियों में अपना PF balance चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा.
मिस्ड call
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल number से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें, EPFO से आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपका UAN number होगा. इसके साथ ही आपके account में कितना balance है, इसकी भी डिटेल मिल जाएगी.
SMS के जरिए
SMS के जरिए अपना PF balance चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल number से 7738299899 पर एक मैसेज भेजें.आप जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं, वो मेंशन करें. जैसे hindi भाषा के लिए EPFOHO UAN HIN, पंजाबी के लिए EPFOHO UAN PUN, गुजराती के लिए EPFOHO UAN GUJ यानी अपनी लैंग्वेज के शुरुआती 3 लेटर आपको EPFOHO UAN के बाद लिखने हैं. कुछ ही समय में आपको आपकी भेजी गई भाषा में SMS आ जाएगा.
UAN active होना जरूरी
आपको एक और बात ध्यान रखने की जरूरत है. इस सर्विस के लिए आपका UAN active होना चाहिए. बैंक account आधार और pan से जुड़ा होना चाहिए, तभी यह सर्विस आपके काम आएगी. अगर UAN लिंक्ड नहीं है, तो सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको eKYC वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
एम्प्लॉयर के जरिए
PF account में कितना पैसा जमा हुआ है, इसके लिए आप अपने एम्प्लॉयर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. आप उनसे अपना salary स्लीप मांग सकते हैं, जिसमें UAN number लिखा होता है. आप चाहें तो अपने HR या पेरोल department से भी इसके लिए बात कर सकते हैं.