logo

पानीपत आई दिल्ली की Vlogger लड़की नहर मे कूदी, लिव-इन-पार्टनर से हुआ था झटका

पुलिस के मुताबिक, श्रुतिका 5 फरवरी की रात पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में संजीत से मिलने आई थी। दोनों पिछले सात महीने से दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन उस रात दोनों में झगड़ा हो गया, जिससे मामला बिगड़ गया।
 
delhi vloggar shrutika dead body found in sonipat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana: हरियाणा के पानीपत जिले में दिल्ली की 25 वर्षीय व्लॉगर श्रुतिका का शव सोनीपत के खुबडू झाल में मिला है। बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद वह अपने लिव-इन पार्टनर संजीत मान के साथ नहर में कूदी थी, लेकिन संजीत तुरंत बाहर आ गया और श्रुतिका पानी में डूब गई।

झगड़े के बाद नहर में कूदी

पुलिस के मुताबिक, श्रुतिका 5 फरवरी की रात पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में संजीत से मिलने आई थी। दोनों पिछले सात महीने से दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन उस रात दोनों में झगड़ा हो गया, जिससे मामला बिगड़ गया।

परिजनों का कहना है कि रात 11 बजे श्रुतिका ने अपने परिवार से चैटिंग की थी, जिसमें उसने बताया था कि संजीत के साथ दो और लड़के भी हैं और उन्होंने झगड़ा किया है। उसने यह भी बताया कि संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी।

मां ने लगाए गंभीर आरोप

श्रुतिका की मां शालिनी ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि संजीत उसकी बेटी को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि संजीत से तंग आकर ही श्रुतिका नहर में कूदने गई थी। होटल स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी संजीत भी वहां पहुंच गया।

जब दोनों नहर में गिरे, तो संजीत बाहर आ गया, लेकिन श्रुतिका डूब गई। परिजनों को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब 6 फरवरी को श्रुतिका के मोबाइल से उस होटल पर कॉल किया गया, जहां से उसे खाना ऑर्डर किया था। होटल स्टाफ ने बताया कि वह नहर में गिर गई है।

पुलिस जांच और केस दर्ज

श्रुतिका की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संजीत मान के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर कोई गहरी साजिश।

Ayushman Card: हरियाणा के लोग फ्री मे लगवा सकेंगे ये इंजेक्शन