logo

Delhi Weather : दिल्ली वासियों का होगा बुरा हाल, दो दिन होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली के इन इलाकों को अलर्ट दिया है इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है साथ ही आंधी आने की भी आशंका है तथा कुछ इलाकों में बिजली करने का भी आदेश जारी हुआ है आईए जानते हैं पूरी मौसम डिटेल
 
Delhi Weather : दिल्ली वासियों का होगा बुरा हाल, दो दिन होगी मूसलाधार बारिश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : उत्तर भारत के राज्यों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। Weather विभाग ने अगले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में Rain की भविष्यवाणी की है। ऐसा बताया गया है कि दो नए पश्चिमी विक्षोभ से Weather खराब होने वाला है। ऐसे में इसका असर राजधानी Delhi में भी देखने को मिल सकता है।

Delhi में अगले एक हफ्ते के दौरान 30 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है। वहीं Rain की भी भविष्यवाणी की गई है। Tempreature में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कई दिन आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। आइए डिटेल में जानते हैं Delhi में अगले एक हफ्ते के Weather का हाल...


30 की स्पीड से हवा और बारिश-
Delhi में शनिवार को न्यूनतम Tempreature 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो Weather के औसत Tempreature से एक डिग्री कम है। हवा में नमी 77 फीसदी रही। सुबह AQI 228 दर्ज किया गया जो 'खराब' की श्रेणी में आता है। Weather विभाग के मुताबिक, 23 मार्च को Delhi में 25-30 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलेगी।


आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम Tempreature 34 डिग्री तक जा सकता है। लेकिन Sunday को Delhi में Weather के बदलने की भविष्यवाणी की गई है। 24 मार्च को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं रात में एक-दो स्थानों पर Rain भी हो सकती है। ऐसे में होली से एक दिन पहले Delhi में Rain हो सकती है।

25 से 29 मार्च तक कैसा मौसम
Weather विभाग के मुताबिक, 25 और 26 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दोनों दिन अधिकतम Tempreature भी 34 डिग्री तक जा सकता है। यानी दिल्लीवालों को Rain के बाद भी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। वहीं 27 और 28 March को आसमान में आमतौर पर Cloud छाए रहेंगे लेकिन Rain की भविष्यवाणी नहीं की गई है। बुधवार को Tempreature 35 डिग्री और गुरुवार को 36 डिग्री तक जा सकता है। शुक्रवार को भी Weather कमोबेश गुरुवार जैसा ही रहेगा। हालांकि इस दिन आसमान में कम बादल छाए रहेंगे और पारा भी 1 डिग्री नीचे गिर जाएगा।

दो नए पश्चिमी विक्षोभ का दस्तक-
Weather विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में दो नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है। उत्तराखंड में 23 से 28 मार्च तक Rain की भविष्यवाणी की गई है। राजस्थान में भी 24 मार्च को Rain हो सकती है। राजधानी Delhi में भी 24 मार्च को रात में Rain की भविष्यवाणी की गई है।