logo

Delhi Property : आने वाले समय में दिल्ली के इन इलाको में बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के रेट, पहले ही जान लें सरकारी रेट

दिल्ली और गुरुग्राम में लगातार विकास बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण वहां की प्रॉपर्टी की कीमतों में भी बहुत ज्यादा इजाफा हो रहा है हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर की इन जगहों पर आने वाले 2 साल में 40% प्रॉपर्टी महंगी हो जाएगी
 
Delhi Property : आने वाले समय में दिल्ली के इन इलाको में बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के रेट, पहले ही जान लें सरकारी रेट 

Haryana Update : भारत देश की राजधानी delhi से सटे गुरुग्राम में द्वारका Expressway निर्माण (Dwarka Expressway construction in Gurugram) से तो हर कोई वाकिफ है जिसके आसपास की आवासीय परियोजनाओं में घरों की औसत कीमतें पिछले 10 वर्षों में 83 % तक बढ़ी हैं और इस Expressway का पहला Section खुलने के साथ Prices में आगे और भी तेजी आ सकती है. रियल एस्टेट विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र modi ने मार्च की शुरुआत में कुल 29 किलोमीटर लंबे द्वारका Expressway में से 19 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया था.

एक्सपर्ट्स ने जताया अनुमान

रियल्टी फर्म क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने बताया है कि  कि इस क्षेत्र में Property की कीमतें पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी हैं और Expressway के चालू होने से आने वाले months में दरें 10-15 % तक बढ़ सकती हैं. Elon ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत डावर ने कहा कि लगभग 10-15 % मूल्य बढ्ने की संभावना दिख रही है.

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2013 और 2023 के बीच लगभग 53,000 आवास इकाइयां Expressway के आसपास शुरू की गईं जिनमें से 80 % से अधिक इकाइयों की बिक्री पहले ही हो चुकी है.

बता दें कि MVN इन्फ्रा के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख धीरज डोगरा ने कहा, लक्जरी मकानो के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण बना हुआ है. इस साल के लास्ट तक बिक्री लगभग 50 % बढ़ने की उम्मीद है. एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, 2020 और 2023 के बीच इस क्षेत्र में घरों की औसत Prices में 41 % की बढ़ोतरी हुई है. अब Expressway के चालू होने के साथ इसके और बढ़ने की संभावना है.

पिछलें 10 year में डबल हो गई कीमतें

जानकारी के लिए बता दें कि द्वारका Expressway के प्राथमिक आवासीय बाजार में घरों की औसत कीमतें 2013 में 4,530 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2023 में 8,300 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि द्वारका Expressway पर मांग-आपूर्ति मजबूत रहेगी, जिससे Prices में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा, अगले 2 वर्षों में 40 % मूल्य बढ़ोतरी का संकेत मिलता है

click here to join our whatsapp group