logo

Delhi News : दिल्ली के ये स्टेशन है गुप्त, कोई नहीं जानता इनके बारे में

दिल्ली में कई सारे रेलवे स्टेशन है लेकिन दिल्ली के लोगों को यह बात पता नहीं है आज की इस खबर में हम दिल्ली के ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिनका नाम अधिकतर लोग नहीं जानते हैं
 
Delhi News : दिल्ली के ये स्टेशन है गुप्त, कोई नहीं जानता इनके बारे में

Haryana Update : यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि Delhi में NDLS और पुरानी Delhi Railway Station बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जो इनके बारे में नहीं जानता हो। Delhi में आने-जाने वाला हर इंसान भी इन्हीं दो Railway Station से ही ट्रेन पकड़ता है। हालांकि, ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ा Reason क्‍योंकि यहां से सभी शहरों के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश की राजधानी Delhi में छोटे-बड़े मिलाकर 46 Railway Station हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।

मजेदार बात तो यह है कि बगल में रहने वाले लोग भी इन Stations से अंजान हैं। हालांकि, बात अगर बड़े Railway Station की करें, तो Delhi में 4-5 स्‍टेशन ए-1 और ए-2 कैटेगरी के हैं। इनके अलावा सब माइनर कैटेगरी के हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं Delhi उन 5 Railway Station के बारे में, जहां से आप अपने शहर के लिए Train पकड़ सकते हैं। 


सेवा नगर Railway Station
शाहदरा Railway Station
दया बस्ती Railway Station
घेवरा Railway Station
सराय रोहिल्ला Railway Station

Delhi के छोटे Railway Station

शकूरबस्ती, शाहबाद मोहम्मदपुर, शिवाजी ब्रिज, सदर बाजार, सब्जी मंडी, सरदार पटेल मार्ग, सरोजिनी नगर, होलम्बी कलां, नरेला, आनंद विहार हॉल्ट, इंद्रपुरी हॉल्ट, Delhi किशनगंज, तुगलकाबाद, Delhi सफदरजंग, Delhi आजादपुर, विवेक विहार, विवेकानंद पुरी हाल्ट,नांगलोई, नारायणा विहार, पटेल नगर, पालम, कीर्ति नगर, ओखला, खेडा कलां, चाणक्य पुरी, तिलक ब्रिज दिल्ली, प्रगति मैदान, बराड स्क्वेयर, बादली, बिजवासन, मंगोलपुरी, मंडावली चंद्र विहार, मुण्डका, लाजपत नगर, आनंद विहार हॉल्ट, इन्द्र पुरी हॉल्ट, कीर्ति नगर Delhi के कुछ छोटे Railway Station हैं। इनमें से कई Stations को मालगाड़ी या फिर Local ट्रेनों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।
 

click here to join our whatsapp group