logo

Dance Video: Monika Chaudhary ने टाइट सूट में लगाया जबरदस्त ठुमका, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Monika Chaudhary Dance:  हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी कतई ही गजब के ठुमके लगाती है. मोनिका चौधरी ने हरियाणवी डांसर के रुप में कम समय में ही पहचान बना ली है. इनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 
 
s
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi:  मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary Dance) भी देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) से किसी भी मामले में कम नहीं है। सपना चौधरी को तो कई बार 'एक मौका दे दे' गाने पर अपना जलवा बिखेरते देखा गया है। 

साथ ही कई हरियाणवी डांसर्स ने भी इस गाने पर अपना बेहतरीन डांस  दिखाया है, परंतु इस गाने पर सबसे बेहतरीन तरीके से डांस करने वाली डांसर हैं मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary Dance ), जिन्होंने डांस स्टेज पर ऐसे मूव्स और ठुमके लगाएं कि उसे देख फैंस भी खुलकर झूमते नजर आएं। 

मोनिका चौधरी ने लगाए झटके

monika chaudhary की कातिलाना अदाएं और लटके-झटके काफी मनमोहक हैं। साथ ही फैंस मोनिका के डांस मूव्स (Dance Video) के भी दिवाने हैं। मोनिका का डांस परफॉर्मेंस फूल टू पैसा वसूल है और ऐसा हम नहीं कह रहें बल्कि मोनिका के वायरल डांस वीडियो से खुद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है । 

मोनिका चौधरी वीडियो से फैंस को घायल करने के बाद मोनिका एक और वीडियो में अपनी कातिलाना अदाएं लोगों को मदहोश करती नजर आ रही हैं । साल 2010 में हरियाणा से डांसिंग का सफर शुरू करने वाली मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary Stage Show) आज हर दिल में राज करती है।

फैंस की माने तो सपना के बाद मोनिका चौधरी के खूब पंसद की जा रही है। फिलहाल मोनिका बॉलीवुड में जाने की तैयारी कर रही है। मोनिका चौधरी को सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग फॉलो करते हैं। इसी वजह से उनके डांस शो की भी खूब डिमांड रहती है।