logo

Dance Video: गोरी नागोरी मे कुर्ता उठाकर किया नशीला डांस, देख लोगों में चढ़ी जवानी

राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी की स्चेज पर धमाकेदार एंट्री होती है. डांस के एक वीडियो में गोरी नागोरी कातिलाना डांस कर रही है. नैन नशीलें इशारे कर रही है लोगों के दिलों पर हर बरपा रही है. 
 
ि
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi: गोरी नागोरी (Gori Nagori) आए दिन अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। यहां तक की गोरी नागोरी ने यूनिक डांस में सपना को भी पीछे छोड़ दिया है। 

गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।

गोरी नागोरी के डांस पर टिकी फैंस की नजरें-

इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘बदली-बदली लागे’ (Badli badli lage) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर हरे रंग के सूट में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।

लोगों पर चला गोरी नागोरी के हुस्न का जादू-

डांसर अपने इस वीडियो में लगातार ठुमके मार कर लोगों पर कहर बरपा रही हैं। साथ ही अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं। 

इस एनरजेटिक डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर हर कोई अपना दिल हार रहा है। वहीं, नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी गिनती लगातार जारी है।