logo

Da Hike 2025 : 2025 में इतने % बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, ये है पूरी कैलकुलेशन

Da Hike 2025 : 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, महंगाई दर और अन्य आर्थिक कारकों को देखते हुए, 2025 में DA में 4-5% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जिनकी आय महंगाई से प्रभावित हो रही है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों को अधिक वित्तीय मदद मिल सकेगी। जानें पूरी कैलकुलेशन और DA बढ़ने के बाद कितनी सैलरी बढ़ेगी।

 
Da Hike 2025 : 2025 में इतने % बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, ये है पूरी कैलकुलेशन 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Modi Sarkar की अध्यक्षता में 8th Pay Commission को मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में करोड़ों केंद्रीय Karmchariyo और पेंशनर्स को राहत मिली है। अभी इसका गठन नहीं किया गया है। वर्तमान में Karmchariyo को सातवें वेतन आयोग के तहत Salary का लाभ मिल रहा है। 

उम्मीद है कि साल 2026 में 8th Pay Commission को लागू किया जाएगा। जिसके तहत केंद्रीय Karmchariyo और पेंशनभोगियों की Salary को संशोधित किया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि New Pay Commission में 10 से 30 % तक वेतन बढ़ सकता है। इसके अलावा चर्चाएं तो ये भी हैं कि Salary में 186 % की वृद्धि हो सकती है।

Salary में कितना होगा इजाफा? 

 
रिपोर्ट के मुताबिक 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 में लागू किया जाएगा। New Pay Commission आने के बाद Fitment Factor में बदलाव किया जाता है। Fitment Factor के आधार पर ही Karmchariyo की बेसिक Salary तय होती है। आखिरी बार साल 2014 में सातवां वेतन आयोग लागू होने पर Fitment Factor को संशोधित किया गया था।

Tax Rules : कैश रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम

 तब Fitment Factor को 2.57 तय किया गया था। सातवें वेतन आयोग के तहत Karmchariyo की बेसिक Salary को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया। वहीं, अब उम्मीद है कि 8th Pay Commission में इसे बढ़ाकर 2.86 तक किया जाएगा। इसके तहत Karmchariyo की बेसिक Salary 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये प्रति माह हो सकती है। 


7 % बढ़ेगा केंद्रीय Karmchariyo का DA ?

Karmchariyo के महंगाई भत्ते में हाईक का सीधा असर Salary पर दिखता है। आखिरी बार 1 जुलाई 2024 तक DA 53 प्रतिशत किया गया था। DA को साल में दो बार अपडेट किया जाता है। साल 2025 में भी DA को दो बार बढ़ाया जाना है। पहला DA 1 जनवरी 2025 और दूसरा 1 जुलाई 2025 में बढेगा। अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है। 

लेकिन वृद्धि की घोषणा होने पर इसे लागू इन्हीं AICPI से माना जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार DA 7 % तक बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में Karmchariyo को 53 % DA का लाभ मिल रहा है। इस वर्ष ये 7 % तक बढ़ सकता है, 1 जुलाई 2025 से यह 60 % हो जाएगा। 31 दिसंबर 2025 तक DA 60 % मिलेगा।