logo

Corona Vaccine: क्या आपको भी लगता है कि कोरोना वैक्सीन है हार्ट अटैक का कारण? एक स्टडी के द्वारा जानें हकीकत

Heart Attack due to Corona Vaccine:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की एक रिसर्च के बाद बताया है कि हार्ट अटैक का कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है. वही इस रिसर्च में 1578 लोगों शामिल थे. हम आपको बता दे कि इन्होने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की जांच की गई है.

 
क्या आपको भी लगता है कि कोरोना वैक्सीन है हार्ट अटैक का कारण? एक स्टडी के द्वारा जानें हकीकत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल द्वारा एक रिसर्च किया गया है, जिसमें कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के जोखिम बढ़ने के बीच कोई संबंध नहीं मिला है.

इस स्टडी में कुल 1578 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही तरह के टीकों पर स्टडी की गई है. जिसमें कोरोना का टीका लेने के बाद दिला का दौरा पड़ने के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं.

इस रिसर्च में अगस्त 2021 और अगस्त 2022 के बीच दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती हुए 1578 लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया गया. कम से कम 1,086 (68.8 प्रतिशत) को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया था, जबकि 492 (31.2 प्रतिशत) को टीका नहीं लगाया गया था.

Covid: फिर मासने आया कोरोना के कैस? जाने कितना है खतरा और किन लोगो को है खतरा

टीका लगाने वाले समूह में से 1,047 (96 प्रतिशत) को टीके की दो खुराकें मिलीं, जबकि 39 (4 प्रतिशत) को केवल एक डोज मिली.

जीबी पंत अस्पताल के रिसर्च का नेतृत्व करने वाले मोहित गुप्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हमारे अध्ययन में पाया गया कि भारत में इस्तेमाल होने वाले टीके सुरक्षित हैं. भारत में टीकाकरण का दिल के दौरे से कोई संबंध नहीं था. वास्तव में, अध्ययन में पाया गया कि टीका लगाए गए व्यक्तियों में दिल का दौरा पड़ने के बाद मृत्यु की संभावना कम थी.’ 

डॉ. मोहित गुप्ता ने यह भी बताया कि कुछ लोगों को टीका की खुराक लेने के बाद प्रतिकूल प्रभाव हुए. इनमें किसी को दर्द को किसी को हल्का बुखार भी आया. लेकिन बहुत लंबे समय तक के लिए यह असरदार नहीं रहा.

रिसर्च के मुताबिक करीब 6 महीने तक विश्लेषण के बाद शोधकर्ताओं को यह भी पता चला कि टीका लगाने वाले लोगों में गैर-टीकाकरण वाले लोगों की तुलना में मृत्यु दर की आशंका कम देखने को मिली है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का टीका ना केवल सुरक्षित है. बल्कि अल्पविधि के साथ-साथ सभी कारणों से होने वाली मृत्यु दर में कमी भी लाता है.

हरियाणा में covid के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत , 4000 नए पॉजिटिव केस आये सामने !