logo

आम आदमी की जेब हुई भारी, इतने रुपए बढ़ा किराया

आम आदमी की जेब भारी होने वाली है अब आम आदमियों को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि किराए में बढ़ोतरी हो गई है अगर आप भी नया किराए जाना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल
 
आम आदमी की जेब हुई भारी, इतने रुपए बढ़ा किराया 

Haryana Update : टैक्सी सर्विस एप UBER ने अपने Fare की दरों में वृद्धि करने का फैसला किया है. UBER ने कहा है कि वे ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार आगे कदम उठाएंगे.

दरअसल बीते दिनों में देश में Petrol Diesel और CNG के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. यही कारण है कि UBER और Ola से जुड़े कैब Driver लगातार ट्रिप के दाम बढ़ाने की Demand कर रहे थे. ऐसे में अब Company ने बड़ा फैसला लिया है. 

हड़ताल के बाद लिया गया फैसला

आपको बता दें कि ये फैसला तब लिया गया जब दोनों लीडिंग टैक्सी सर्विस एप ओला और उबर के Driver हड़ताल पर गए. हाल ही में दोनों कंपनियों के खिलाफ Drivers ने दाम ना बढ़ाने के विरोध में हड़ताल की थी. उबर ने एक कदम आगे बढ़कर अपनी तरफ से 12 % तक दाम बढ़ा दिए हैं. 

8th Pay Commission : कर्मचारियो को मिला सरकार की तरफ से खास तोहफा

Drivers ने की थी Demand  
UBER Company ने Drivers की इस Demand को जायज मानते हुए उनकी बात को मान लिया है. Company ने अब अपनी हर राइड के दाम 12 % तक बढ़ा दिए हैं. इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए UBER के एशिया और भारत के हेड नितीश भूषण ने कहा है कि Company अपने Drivers के दिए  फीडबैक को समझ सकती है.


उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. अपने उन Drivers की मदद करने के लिए हम ट्रिप प्राइज दिल्ली-एनसीआर में 12 % बढ़ा रहे हैं. हम आगे भी तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now