logo

Citroen C3 कार जुलाई मे होगी महंगी, सस्ती कार खरीदने वाले करे इसी महीने बुक

ये कार कम कीमत में बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन के साथ आती है। फीचर्स के मामने में भी सी3 काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने वाली है।
 
 
Citroen C3 कार जुलाई  मे होगी महंगी ,सस्ती कार खरीदने वाले करे इसी महीने बुक 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HaryanaUpdate:Citroen C3 Price Hike: सिट्रॉएन इंडिया की सबसे सस्ती कार C3 को ग्राहकों के द्वारा कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

जुलाई 2023 से कंपनी इस कम कीमत वाली कार की कीमत में 17,500 रुपये तक बढ़ोतरी करने वाली है और इसी साल ये दो बार कीमत बढ़ा दी थी ओर अभ तीसरी बार बढ़ा रही है  इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च में कार की कीमत बढ़ाई थी।


Citroen C3 62,500रुपये महंगी हुई कार 6 महीनो मे 

Citroen C3 की कीमत में हुई बढ़ोतरी को मिलाकर बीते 6 महीने में कंपनी ने इस कार की कीमत में 62,500 रुपये तक इजाफा कर दिया है।

अब जुलाई 2023 से नई सिट्रॉएन सी3 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये हो जाएगी। 
अगर आप सी3 का टॉप मॉडल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 8.05 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत ये उपलब्ध है।

कुछ समय पहले आई शाइन

कुछ समय पहले ही कंपनी ने सी3 का 2023 शाइन मॉडल लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये।

नई सिट्रॉएन सी3 का नया वेरिएंट चार वर्जन - शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल टोन और शाइन डुअल टोन के साथ वाइब पैक में पेश किया है। 

मुकाबले की बात करें तो कोई भी गाड़ी इतनी स्टाइलिश नहीं है और अगर आप टाटा या मारुति के फैन नहीं है तो एंट्री लेवल कार बजट में इसे चुनने से पहले सोचेंगे भी नहीं।


फील वेरिएंट की तुलना में अलग

कंपनी ने फील वेरिएंट के मुकाबले नई सी3 शाइन के साथ अलग से कई सारे फीचर्स दिए हैं। 

इनमें इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट आईआरवीएम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर स्किड प्लेट्स और रियर डिफॉगर शामिल हैं।
 कंपनी ने इस कार के साथ सिट्रॉएन कनेक्ट ऐप भी दी है जो 35 कनेक्टिविटी फीचर्स सी3 के साथ जोड़ती है।


देखो कितना दमदार है कार का इंजन

Citroen ने C3 के शाइन वेरिएंट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 80 BHP ताकत और 115 NM पीक टॉर्क बनाता है। 

कंपनी ने इस इंजन को मुख्य तोर  पर सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

बता दें कि 7.60 लाख रुपये सिट्रॉएन सी3 शाइन के बेस वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत है, शाइन वाइब पैक की कीमत 7.72 लाख रुपये है।

सी3 शाइन डुअल टोन के लिए 7.75 लाख रुपये, वहीं शाइन डुअल टोन वाइब पैक के लिए 7.87 लाख रुपये कीमत रखी गई है।