logo

चेक का इस्तेमाल करने वाले जान लें ये नियम

अगर आप भी चेक को इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए अगर आप चेक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके नियमों का जरूर पता होना चाहिए कैसे होता है चेक से भुगतान और कैसे चेक हो जाता है बाउंस जानिए डिटेल में
 
चेक का इस्तेमाल करने वाले जान लें ये नियम

Haryana Update : वर्तमान समय में ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन करने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन भुगतान करना ही पसंद करते हैं, लेकिन अभी भी काफी संख्या में लोगों Cheque का Use करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो आपको Cheque से जुड़े सभी Rules को जान लेना चाहिए। नहीं तो Cheque Bounce होने पर कुछ विशेष परिस्थितियों में जुर्माना भरने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।

जान लें कब हो सकता है बाउंस?

इसका कोई एक कारण नही है। किसी व्यक्ति की ओर से जारी किए गए Cheque के Bounce होने के कई कारण हो सकते हैं। Cheque जारीकर्ता के Account में कम Balance का होना, Bank Account में लगाए हुए और Cheque पर किए सिग्नेचर का न मिलना, Cheque पर लिखे गए अकाउंट नंबर का सही न होना और कई बार खराब हो चुके Cheque को भी Bank की ओर से क्लियर नहीं किया जाता है।

क्या होगा यदि हो जाए Cheque बाउंस?

Cheque के Bounce होने पर सबसे पहले Bank की ओर से Cheque जारीकर्ता के ऊपर  जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि, जुर्माना कितना होगा ये Cheque Bounce होने के कारण और Bank पर निर्भर करता है।

मान लों कि Cheque इस जारीकर्ता के Account में कम Balance होने की वजह से Bounce होता है, तो फिर आपराधिक श्रेणी में शामिल किया जाएगा। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत व्‍यक्ति पर मुकदमा चलाया जा सकता है और Cheque जारीकर्ता को दो साल तक की सजा हो सकती है।

Cheque जारी करने से पहले जरूर दे इन बातों पर ध्यान 
हमेशा अकाउंट payee Cheque जारी करें।
Cheque पर किए गए सिग्नेचर Bank में पंजीकृत होने चाहिए।
आपके Account में पर्याप्त Balance होना चाहिए।
Cheque पर जानकरी सावधानीपूर्वक सही भरें।

 

click here to join our whatsapp group