logo

चेन्नई के कपतान MS Dhoni ने IPL के QUALIFY में अंपायर से 5 मिनट तक उलझकर अपनी टीम को जीत दिलाई !

NEW DELHI:एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस से जीतकर IPL 2023 के फाइनल में की एंट्री । 

 
चेन्नई के कपतान MS Dhoni ने IPL के QUALIFY में  अंपायर से 5 मिनट तक उलझकर अपनी टीम को जीत दिलाई !

HARYANA UPDATE : IPL के पहले ही क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस चेन्नई से 15 रन से हारी । पहली भारी चेन्नई की रही जिसने 20 अवर में 
7 विकेट के साथ 172 रन बनाकर 173 का लक्षय दीया । गुजरात ने लक्षय का पिछा करते हुए 20 अवर में ऑलआउट के 
साथ 157 रन बनाए । चेन्नई की जीत के पिछे ऋतुराज गायकवाड़ का एक बड़ा हाथ रहा , जिसने 60 रन बनाए 44 गेंदों में । 
इतना ही नही चेन्नई की जीत के पिछे 5 मिनट का भी एक बड़ा हाथ रहा । आखरी ऑवर्स में मैच का हालात काफी खराब 
हो गया था , लेकिन अगर धोनी डर कर वे 5 मिनट खराब ना करते तो चेन्नई ये मैच हार भी सकती थी । 

धोनी ने अपनी टीम को जीताने के लिए जो करना पड़ा वो उन्होने किया , चाहे उन्हे उसके लिए अंपायर से उलझना भी क्यो 
ना पड़ा । मैच के 16वें ऑवर शुरु होने से पहले धोनी ने स्क्वॉयर लेग अंपायर से बातचीत की जिससे मैच 5 मिनट के लिए 
रुका था । धोनी 16वां ओवर मथीशा पथिराना से फिकवाना चाहते थे , लेकिन अंपायर्स ने उन्हे ओवर नहीं फेंकने दीया । 
किसी कारण उन्हे कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा । लेकिन नियम के अनुसार पथिराना दूसरा ओवर तभी ड़ालेगे
जब उन्होने अपना निर्धारित समय मैदान में पुरा किया हो । 

9 मिनट का लिया ब्रेक

पथिराना अपना पहला ओवर करने के बाद 9  मिनट के लिए मैच से बाहर गए थे , और फिर उन्होने मैच में इतना समय नहीं 
बिताया था की वे दोबारा अपना ऑवर फेक सके । लेकिन धोनी 16वां ओवर पथिराना से करवाना चाहते थे , इसी बात पर 
अंपायर्स से बात करते रहे  । इसी बात पर धोनी ने 5 मिनट तक अंपायरस से बहस की । अंपायरस को उनकी बातो से एसा
लगा की धोनी किसी और बोलर के बजाय पथिराना का इंतजात कर रहे थे । \

 

इसके बाद मचा बवाल 

धोनी और अंपायर की इस बहस से करीब 5 मिनट की देरी हुई थी, और इस बहस के बाद पथिराना को दी ऑवर फेंकने 
की परमिशन । हालांकिइसके बाद तो वहा बवाल ही मच गया । कमेंटेटर्स ने तो इतना भी बोल दिया था कि मैच में देरी 
हो रही थी तो भी घड़ी को नहीं को रोका गया। दूसरी तरफ धोनी अपनी रणनीति की तरह चले और पथिराना को केवल 
16वां ही नहीं उसके साथ धोनीने उन्हे 18वां और 20वां औवर भी दिया। और पथिराना उनकी उम्मीदो पर खड़े उतरे । 
16वें ओवर में तो 13 रन दिये लेकिन वहीं 18वें ओवर में विजय शंकर की विकेट ली और 20वें औवर में एक विकेट के साथ 
11 रन दिये । 

 

 

click here to join our whatsapp group